आज 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे का आखिरी दिन है। पीएम मोदी रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे और सिग्नल सिस्टम की नींव रखेंगे। जानिए प्रधानमंत्री के श्रीलंका दौरे से जुड़ी कुछ खास जानकारियां।
आज वे माहो-ओमनथाई रेलवे लाइन का उद्घाटन और माहो-अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम की आधारशिला रखेंगे। इससे पहले, शुक्रवार को उन्होंने श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ बातचीत की, तमिल समुदाय से मुलाकात की और कोलंबो में इंडियन पीस कीपिंग मेमोरियल पर श्रद्धांजलि दी।

दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी पर बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका की तमिल संस्कृति और अधिकारों को लेकर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने तमिल समुदाय के नेताओं आर. संपंथन और मावई सेनाथिराजा के निधन पर भी शोक जताया। इसके साथ मोदी ने यह भरोसा दिलाया कि श्रीलंका सरकार वहां रह रहे तमिल संस्कृति के लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगी और संविधान के अनुसार 13वां संशोधन भी लागू करेगी।
128 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे पीएम
पीएम मोदी श्रीलंका के माहो से ओमानथाई के बीच बनने वाली 128 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। यह रेलवे लाइन श्रीलंका के नॉर्दर्न हिस्से के डेवेलोप्मेट केलिए बहुत ही जरुरी है, जो कुरुनेगला, अनुराधापुरा और ववुनिया जैसे कई श्रीलंकाई जिलों को जोड़ती है। इस प्रोजेक्ट में भारत ने श्रीलंका को 318 मिलियन डॉलर का लोन भी दिया है, जो भारतीय रुपये में 2720 करोड़ रुपए होता है। इस प्रोजेक्ट को भारतीय कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा डेवलप किया जाएगा।
पीएम ने नावों और मछुआरों की गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठाया
इस दौरे के दौरान बीते शुक्रवार ही प्रधानमंत्री ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके के साथ भारतीय मछुआरों और उनकी नावों की जब्ती को लेकर भी चर्चा की। आपको बता दें, ये मछुआरे भारतीय तमिल समुदाय से होते हैं, जो कई बार समुद्र में मछली पकड़ते समय गलती से श्रीलंकाई समुद्री सीमा में चले जाते हैं, जिसके बाद श्रीलंका की नौसेना उन्हें पकड़ लेती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इंसानियत का मामला है और इस मुद्दे को इंसानियत के नजरिये से देखा जाना चाहिए। इसके तुरंत बाद श्रीलंका की ओर से 11 मछुआरों को तुरंत छोड़ा गया और बाकी मछुआरों और की नावों को भी छोड़ने की बात भी कही गयी। आपको बता दें कि यह विवाद 1974 की समुद्री सीमा समझौते से जुड़ा हुआ है, जिसके बाद समुद्र में मछली पकड़ने के अधिकारों को लेकर विवाद शुरू हो गया था।
सामपुर सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट, NTPC का योगदान
दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके ने सामपुर सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। ये 120 मेगावाट का प्रोजेक्ट त्रिंकोमाली जिले में है, जिसे 50 मेगावाट और 70 मेगावाट के दो हिस्सों में बनाकर पूरा किया जाएगा, इस प्रोजेक्ट में भारत की एनटीपीसी भी अपना योगदान देने वाली है यह उम्मीद भी है कि यह प्रोजेक्ट श्रीलंका की बिजली जरूर को पूरा करने में एक बहुत ही जरूरी योगदान देगा
भारत और श्रीलंका ने MoU साइन किया, हिंद महासागर में बढ़ाएंगे शक्ति
दौरे के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच पहली बार MoU साइन किया गया। यह डिफेन्स एग्रीमेंट दोनों देशों की सेनाओं की ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी शेयरिंग और समुद्री सुरक्षा नीतियों को मजबूत करने का काम करेगा।
प्रधानमंत्री को मिला ‘मित्र विभूषण’ , भारत-श्रीलंका की दोस्ती को मिला सम्मान
यह पहली बार है जब श्रीलंका द्वारा किसी भारतीय नेता को ‘मित्र विभूषण’ अवार्ड दिया गया है। मोदी ने कहा कि ये 140 करोड़ भारतीयों और दोनों देशों की दोस्ती का सम्मान है।
क्रिकेटरों से मुलाकात और सैनिकों की याद
प्रधानमंत्री मोदी ने 1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंका की क्रिकेट टीम से भी मुलाकात की। आपको बता दें, उस समय यह फाइनल मैच श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इसके अलावा पीएम ने कोलंबो में इंडियन पीसकीपिंग मेमोरियल पर 1200 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया।