राज्य के लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, डीए में 5% की वृद्धि, वित्त विभाग का आदेश जारी, नवंबर में बढ़कर आएगी सैलरी

Pooja Khodani
Updated on -
employee salary news

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के 3.80 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की वृद्धि की है। इसके बाद कर्मचारियों का कुल डीए 28 फीसदी से बढ़कर 33 फीसदी हो गया है। बढ़े हुए डीए का लाभ अक्टूबर की सैलरी के साथ नवबंर में मिलेगा।इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

लाखों कर्मचारियों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा, बोनस के साथ 4% DA में वृद्धि संभव, CM लेंगे अंतिम फैसला

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को 5 प्रतिशत डीए (महंगाई भत्ता) वृद्धि का निर्णय लिया है।डीए की बढ़ी हुई दर अक्टूबर माह से ही प्रभावी होगी।डीए में पांच प्रतिशत की वृद्धि के बाद प्रदेश में सातवें वेतनमान से वेतन पाने वालों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।वही छटवें वेतन आयोग के कर्मचारियों के डीए में 12 फीसदी का इजाफा किया गया है।

आदेशानुसार, राज्य सरकार ने दीपावली के पहले प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को 5 प्रतिशत डीए (महंगाई भत्ता) वृद्धि की सौगात दी है। मुख्यमंत्री और वित्त विभाग के भारसाधक मंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वित्त विभाग ने आज डीए में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। डीए की बढ़ी हुए दर चालू अक्टूबर माह से ही प्रभावी होगा। बढ़े हुए महंगाई दर की राशि का 1 अक्टूबर 2022 से नगद भुगतान किया जाएगा। डीए में पांच प्रतिशत की वृद्धि के बाद प्रदेश में सातवें वेतनमान से वेतन पाने वालों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि का यह आदेश यूजीसी, एआईसीटीई और आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों को फिर मिलेंगे 2 बड़े गिफ्ट! महंगाई भत्ता और डीए एरियर पर अपडेट, सैलरी में आएगा उछाल

राज्य शासन ने छटवें वेतनमान से वेतन पाने वालों की महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब उन्हें 189 प्रतिशत महंगाई भत्ते की जगह 201 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वित्त विभाग ने राज्य शासन के सभी विभागों, अध्यक्ष, राजस्व मंडल बिलासपुर, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को महंगाई भत्ते में वृद्धि के संबंध में परिपत्र जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों को अगस्त-2022 से 28 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा था। वहीं छटवें वेतनमान वालों को 189 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था।

राज्य सरकार के निर्देश के बाद वित्त विभाग ने पांच फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। डीए की बढ़ी हुई दर 1 अक्तूबर 2022 माह से ही प्रभावी होगी। इसे नकद भुगतान किया जाएगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का यह आदेश यूजीसी, एआईसीटीई और आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा।राज्य सरकार की ओर से इस बढ़ोतरी के बाद सातवें वेतनमान से वेतन पाने वालों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वित्त विभाग ने राज्य शासन के सभी विभागों, अध्यक्ष, राजस्व मंडल बिलासपुर, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को महंगाई भत्ते में वृद्धि के संबंध में परिपत्र जारी कर दिया है।

राज्य के लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, डीए में 5% की वृद्धि, वित्त विभाग का आदेश जारी, नवंबर में बढ़कर आएगी सैलरी

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News