CG Employees News : छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली से पहले महंगाई भत्ते की सौगात मिल सकती है। बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है, उम्मीद की जा रही है कि बैठक में सरकारी कर्मचारियों द्वारा 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
चुंकी सितंबर अंत में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की थी और उन्हें मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया गया था।इससे पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी डीए देने की बात कहीं थी। वर्तमान में केंद्र में DA 50% है जबकि राज्य में केवल 46% है।
DA Hike में देरी से कर्मचारियों में बढ़ रही नाराजगी
दरअसल, कर्मचारियों एवं पेंशनरों को चुनावी घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के तहत केंद्र के समान DA और एरियर्स राशि को GPS खाते में समायोजित करने का वादा किया गया था, इसको लेकर CM, वित्त मंत्री और मुख्य सचिव को 31 जुलाई को ज्ञापन भी दिया गया था। इसके बाद अगस्त में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने चर्चा के बाद 1 जनवरी 2024 से देय 4% DA/DR का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अबतक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है,जिसके चलते कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।संभावना है कि दिवाली से पहले कर्मचारियों को डीए की सौगात मिल सकती है।
छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की मांगें
- कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाए।
- प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के साथ एरियर्स की राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए।
- प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समय मान वेतनमान दिया जाएय
केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए। - एमपी सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों के अर्जित अवकाश के संचयन की अधिकतम सीमा 240 दिवस के स्थान पर 300 दिवस किया जाए।