CG Youth Unemployment allowance : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है। सीएम भूपेश बघेल ने आज 30 अप्रैल को राज्य के करीब 67 हजार युवाओं को बड़ी सौगात दी। सीएम बघेल ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की पहली किस्त 17.50 करोड़ रूपए की राशि ऑनलाइन जारी किया। हितग्राहियों को 25 सौ रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। बता दे कि बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है। योजना के लिए आवेदन किए जाने वाले वर्ष के 1 अप्रैल को आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। आज हम ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ता दे रहे हैं। 67 हजार लोगों को आज राशि अंतरित कर दी है। आपको इसके लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना है। डीबीटी से आपको राशि जाएगी। एक महीने में हमने 16 करोड़ रुपये की राशि अंतरित कर दी है। पहले इसके पात्रता नियम काफी कठिन थे, अब यह सरल हैं। ढाई लाख रुपये तक के आय वाले इसके पात्र हैं।
रोजगार-नई भर्ती भी जल्द
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि 24 मार्च को बजट पारित हुआ और 1 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया। 1 से 30 अप्रैल तक आए आवेदनों में लगभग 70 हजार बच्चे पात्र पाये गए हैं। आवेदन कभी भी कर सकते हैं तो ये संख्या बढ़ेगी।मुझे पूरी खुशी तब होगी जब आप सबके हाथ में रोजगार होगा। इसके लिए भी 6 महीने की कार्ययोजना बनाई है। आपके प्रशिक्षण के लिए भी पूरी व्यवस्था है। भर्तियों की हमारी तैयारी पूरी है। मैं भरोसा दिलाता हूं जिस दिन आरक्षण बिल पास होगा, उस दिन अखबारों में सिर्फ भर्ती के विज्ञापन होंगे।
ये होंगे पात्र
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 2 वर्ष पुराना पंजीयन वाले आवेदक ही पात्र होंगे। इसके लिए नया पंजीयन कराने व नवीनीकरण कराने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। नए पंजीयन वाले बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होंगे। बेरोजगारी भत्ता आवेदन के लिए नए पंजीयन कराने तथा नवीनीकरण कराने के लिए रोजगार कार्यालय जाना समय व धन दोनों गंवाना है।
ऐसे करें पंजीयन
पंजीयन के लिए रोजगार कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं हैं। पंजीयन पोर्टल पर घर बैठे किया जा सकता है जिससे रोजगार कार्यालय जाकर लाइन लगने से बचा जा सकता है। 3 वर्ष पुराने पंजीयन का नवीनीकरण अंतिम तारीख बीत जाने के बाद भी 2 माह के भीतर कभी भी कराया जा सकता है। इसलिये नवीनीकरण के लिये भी किसी प्रकार की जल्दीबाजी करने की आवश्यकता नहीं है। बेरोजगारी भत्ता आवेदन के लिए कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है, इसलिये आवेदकों को जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है।
जरूरी दस्तावेज
आवेदक फार्म भरने के पूर्व वे एक वर्ष के भीतर का आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, कक्षा दसवीं की मार्कशीट या प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि लिखी हो, कक्षा 12 वीं की मार्कशीट या प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड तैयार रखें क्योंकि यह दस्तावेज आवेदन फार्म में अपलोड करने होंगे।
दस्तावेजों के सत्यापन के बाद मिलेगी राशि
- आवेदन के बाद सभी आवेदकों को दस्तावेजों के भैतिक सत्यापन के लिये पहले से समय देकर बुलाया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में 3-5 पंचायतों, तथा नगरीय क्षेत्रों में 3-4 वार्डों के समूह के क्लस्टर बनाये जायेंगे।
- दस्तावेजों का सत्यापन इन क्लस्टरों में किया जायेगा, जिससे किसी भी आवेदक को दस्तावेज सत्यापन के लिये अपने घर से दूर न जाना पड़े।
- सत्यापन स्थल पर आवेदकों के बैठने आदि की अच्छी व्यवस्था होगी। सत्यापन के लिये पर्याप्त संख्या में अधिकारियों की टीमें भी उपलब्ध रहेगी।
- आवेदन पत्र में आवेदक के बैंक खाते की जानकारी ली जा रही है, जिसका सत्यापन बैंक मेनेजर से कराने के बाद बेरोजगारी भत्ते की राशि आवेदक के बैंक खाते में प्रतिमाह सीधे भेजी जायेगी।
- आवेदक ध्यान रखकर अपने बैंक खाते की सही जानकारी भरें, जिससे उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिलने में कोई कठिनाई न हो।
- आवेदक को अपने ही बैंक खाते की जानकारी भरनी है, किसी अन्य व्यक्ति के बैंक खाते की नहीं, अन्यथा बैंक मैनेजर सत्यापन के समय बैंक खाते को गलत बताएगा, और बेरोजगारी भत्ते की राशि उस खाते में अंतरित नहीं होगी।
LIVE: बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को राशि अंतरण कार्यक्रम https://t.co/N7Vqofm3xZ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 30, 2023