CG News Hindi: छत्तीसगढ़ में इन दिनों गहमागहमी का माहौल देखने को मिल रहा है। बेमेतरा में हुई हिंसक घटना और एक युवक की हत्या के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद की ओर से छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया गया है और तमाम विहिप नेता और भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने भाटागांव बस स्टैंड से बसों का संचालन रोक दिया है और पत्थरबाजी होने की जानकारी सामने आई है। पत्थर फेंके जाने के दौरान एक बस का शीशा टूट गया। हालांकि, किसी को भी कोई चोट नहीं लगी।
CG बंद में ऐसे हालात
राज्य में देखी जा रही हालातों के मद्देनजर कई स्कूलों में छुट्टी कर बच्चों और स्टाफ को घर भेज दिया गया है। रायपुर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। प्रदर्शनकारी सुबह 5 बजे से सड़कों पर उतर चुके हैं और इस मामले में साहू समाज भी उनका समर्थन कर रहा है क्योंकि बेमेतरा की हिंसक घटना में जिस युवक की मौत हुई थी वह साहू समाज से था।
#WATCH | VHP workers rally in Raipur urging people to keep their businesses closed today to support bandh called over the killing of a youth by mob in Bemetara of Chhattisgarh pic.twitter.com/FQhxlITOJa
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 10, 2023
बंद पर कांग्रेस का रिएक्शन
विहिप और बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से जो छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया गया है। उस बारे में कांग्रेस का कहना है कि व्यापारियों से लूटपाट कर उनके सामानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वह भी हिंदू हैं आखिर यह सब क्या करना चाहते हैं। कांग्रेस का यह भी कहना है कि इस तरह की घटना पर राजनीति कर बीजेपी निम्न स्तर की हरकत कर रही है। इसके पहले भी उन्होंने यह सब किया है जिसका छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें जवाब दिया था और आगे भी देगी।
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रायपुर पुलिस की ओर से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों के साथ इस बंद को लेकर बैठक कर चर्चा की गई है। पुलिस की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और कुछ स्थानों पर जवानों को तैनात भी किया गया है।
#WATCH | BJP and Vishwa Hindu Parishad workers in Raipur urge people to close their businesses today in view of the bandh called by VHP & other Hindu organisations over Bemetara violence in Chhattisgarh pic.twitter.com/1PsMB5sgZS
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 10, 2023
नागरिकों की सुविधा को देखते हुए जिला कंट्रोल रूम का नंबर 9479191099 जारी किया गया है। किसी भी तरह की समस्या होने पर इस नंबर पर संपर्क कर स्थानीय थाना प्रभारी या फिर जिला कंट्रोल रूम के कर्मचारियों से संपर्क किया जा सकता है। पुलिस लोगों से लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है।