CG Weather: मानसून के साथ कई सिस्टम एक्टिव, 1 दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Pooja Khodani
Updated on -
imd weather

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में मानसून के साथ 3 सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते झमाझम का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज सोमवार 8 अगस्त को सुकमा, बस्तर समेत एक दर्जन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।वही कई स्थानों पर बारिश के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी चेतावनी जारी की है।धान के पौधों के लिए यह बारिश बहुत अच्छी है, इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

CG Weather: 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड-ऑरेंज अलर्ट, जानें शहरों का हाल

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Alert) के अनुसार,  आज 8 अगस्त को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बौछार की संभावना है। वहीं छत्तीसगढ़ के दक्षिणी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा व एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर जिले के एक दो स्थानों पर अति बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, मानसून द्रोणिका दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर अंडमान सागर तक स्थित है। निम्न दाब का एक क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तटीय ओडिशा और तटीय उत्तरी आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इन सिस्टमों के प्रभाव से आने वाले दो से तीन दिनों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार है।वही दुर्ग व बीजापुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

MP Weather: एक साथ कई सिस्टम एक्टिव, 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

बता दे कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 614.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 7 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1536.6 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 272.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

जून से अगस्त तक बारिश का रिकॉर्ड

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 364.8 मिमी, बलरामपुर में 294.1 मिमी, जशपुर में 351.6 मिमी, कोरिया में 383.0 मिमी, रायपुर में 403.3 मिमी, बलौदाबाजार में 565.7 मिमी, गरियाबंद में 677.9 मिमी, महासमुंद में 580.8 मिमी, धमतरी में 690.3 मिमी, बिलासपुर में 646.6 मिमी, मुंगेली में 644.1 मिमी, रायगढ़ में 571.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 719.7 मिमी, कोरबा में 485.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 569.7 मिमी, दुर्ग में 540.4 मिमी, कबीरधाम में 584.1 मिमी, राजनांदगांव में 638.7 मिमी, बालोद में 712.8 मिमी, बेमेतरा में 397.4 मिमी, बस्तर में 872.8 मिमी, कोण्डागांव में 709.9 मिमी, कांकेर में 806.3 मिमी, नारायणपुर में 703.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 881.4 मिमी और सुकमा में 606.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

पिछले 24 घंटे का प्रदेश का हाल

  • रविवार रात को भारी बारिश के चलते किरंदुल सेक्शन के काकलूर-कावडग़ांव और कावडगांव-डाकपाल स्टेशनों में पानी भरने से रेल आवागमन रोक दिया गया है।
  • किरंदुल- विशाखापटनम पैसेंजर को दंतेवाड़ा में रोका गया है।
  • बस्तर कलेक्टर ने लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए आज स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
  • बीजापुर जिले में भी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
  • रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर बीजापुर-भोपालपटनम के बीच मोदकपाल नाला में बाढ़ का पानी पुल से ऊपर बहने के कारण 4 घंटे तक आवागमन बंद रहा।
  • जगदलपुर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर महादेव घाट के समीप स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ कैंप में पानी घुसा।
  • आवापल्ली, चेरपाल, धनोरा, मिरतुर बासागुडा, तोयनार आदि कुछ क्षेत्र बाढ़ के कारण जिला मुख्यालय से कट गए हैं।
  • दक्षिण-मध्य बस्तर में फिर नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा।आगामी 48 घंटे के लिए बस्तर संभाग को आरेंज और रेड जोन में रखा है। जगदलपुर के दरभा, बास्तानार और लोहंडीगुड़ा विकासखंड में नालों का जलस्तर बढ़ा।
  • इंद्रावती नदी में जगदलपुर में पुराना पुल के समीप जलस्तर शाम 5 बजे करीब साढ़े मीटर था। वार्निंग लेवल (सात मीटर) से ढ़ाई मीटर नीचे जलस्तर बना हुआ है।
  • इंद्रावती  नदी पर दंतेवाड़ा जिले के छिंदनार में पांच बजे 6.52 मीटर बीजापुर जिले के पातागुड़म में 5.70 मीटर पर जलस्तर केंद्रित था।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News