रायपुर, डेस्क रिपोर्ट । 6 सितंबर से छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव हो सकता है। मानसून द्रोणिका के असर से सितंबर के दूसरे सप्ताह में कई जिलों में एक बार फिर अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। छग मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज शुक्रवार 2 सितंबर को 2 मानसून ट्रफ के प्रभाव से प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वही एक दो स्थानों पर तेज बिजली गिरने और चमकने का भी अनुमान है। छत्तीसगगढ़ में बीते 92 दिनों में 1039.8 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 10% ज्यादा है।
पेंशनरों के लिए जरूरी खबर, 5% महंगाई राहत वृद्धि पर अपडेट, जानें कब मिलेगा पेंशन में लाभ
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर अमृतसर, रोहतक, बरेली, वाराणसी, पटना, बालुरघाट और उसके बाद पूर्व की ओर उत्तरी बांग्लादेश और असम होते हुए नागालैंड से गुजर रही है। वही एक द्रोणिका श्रीलंका से मध्य मध्य प्रदेश तक 0.9 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से आज शुक्रवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज इस प्रकार ही बना रहेगा। वही सितंबर के अंत तक मानसून विदा हो सकता है।
MP के 46 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, प्रति वर्ष 8000 करोड़ की सब्सिडी, 15 जिलों को लाभ
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, सितंबर के महीने में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मानसून द्रोणिका के असर से बिलासपुर संभाग के एक दो स्थानों में बारिश हो सकती है प्रदेश में आज दो सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ बौछार की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है। छह सितंबर तक फिर से वर्षा की संभावना बन सकती है।
अब तक 1016.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज
- राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1016.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
- राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज एक सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1966.5 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 460.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
- राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 721.2 मिमी, बलरामपुर में 683.6 मिमी, जशपुर में 746.5 मिमी, कोरिया में 680.7 मिमी, रायपुर में 762.3 मिमी।
- बलौदाबाजार में 1004.0 मिमी, गरियाबंद में 1065.0 मिमी, महासमुंद में 1027.2 मिमी, धमतरी में 1092.7 मिमी, बिलासपुर में 1185.3 मिमी, मुंगेली में 1110.6 मिमी, रायगढ़ में 964.7 मिमी।
- जांजगीर-चांपा में 1157.1 मिमी, कोरबा में 907.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 852.2 मिमी, दुर्ग में 866.3 मिमी, कबीरधाम में 944.0 मिमी, राजनांदगांव में 992.9 मिमी, बालोद में 1103.1 मिमी।
- बेमेतरा में 613.2 मिमी, बस्तर में 1431.1 मिमी, कोण्डागांव में 1119.6 मिमी, कांकेर में 1324.1 मिमी, नारायणपुर में 1181.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1443.9 मिमी और सुकमा में 1055.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।