रायपुर, डेस्क रिपोर्ट । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदल गया है। छग मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज मंगलवार 23 अगस्त को बिलासपुर और बस्तर जिले समेत 1 दर्जन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।वही सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टरों और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 25 और 26 अगस्त को व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट बैठक स्थगित, CM ने मंत्रियों को दिए ये निर्देश
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, मानसून द्रोणिका भटिंडा, रोहतक, मध्य प्रदेश के मध्य भाग में स्थित अवदाब के केंद्र, वासा, दीघा, और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक माध्य समुद्र तल पर स्थित है। 23 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ बौछार की संभावना है।वही आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बनी हुई है।प्रदेश के 16 जिलों में ज्यादा, एक जिले में अति भारी और 5 जिलों में कम और 5 जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, मानसून द्रोणिका पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक मध्य समुद्र तल पर स्थित है। इसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार है। प्रदेश में मानसून द्रोणिका के प्रभाव से आज मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। आज अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है।
प्रदेश में एक जून से लेकर 22 अगस्त तक 977. 5 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 16 प्रतिशत अधिक है।प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा बीजापुर में 2053 मिमी और सरगुजा में सबसे कम 443.5 मिमी दर्ज की गई है। रायपुर जिले में अब तक 690.8 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 10 प्रतिशत कम है। वही रायपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है,जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। प्रदेश भर में एआरजी कुरुद का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
अबतक जिलेवार बारिश की स्थिति
- राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 946.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
- राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 21 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1922.0 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 406.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
- राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 647.1 मिमी, बलरामपुर में 592.1 मिमी, जशपुर में 612.2 मिमी, कोरिया में 625.5 मिमी, रायपुर में 706.2 मिमी, बलौदाबाजार में 939.1 मिमी, गरियाबंद में 1008.2 मिमी, महासमुंद में 962.2 मिमी, धमतरी में 995.3 मिमी।
- बिलासपुर में 1099.1 मिमी, मुंगेली में 1007.1 मिमी, रायगढ़ में 874.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1103.8 मिमी, कोरबा में 848.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 814.7 मिमी, दुर्ग में 803.1 मिमी, कबीरधाम में 902.6 मिमी, राजनांदगांव में 956.6 मिमी, बालोद में 1037.2 मिमी, बेमेतरा में 573.0 मिमी, बस्तर में 1332.6 मिमी, कोण्डागांव में 1092.1 मिमी, कांकेर में 1201.6 मिमी, नारायणपुर में 1114.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 1353.0 मिमी और सुकमा में 964.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।