CG Weather Alert Today : छत्तीसगढ़ में अप्रैल अंत तक मौसम के यूं ही बने रहने के आसार है। वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती घेरे के चलते अगले 48 घंटों तक प्रदेश के कई जिलों में अंधड़, बारिश और बिजली की आशंका जताई गई है। खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग और मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर और दुर्ग संभाग के कई जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है।वही उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना ज्यादा है।
सोमवार को बारिश-आंधी की चेतावनी
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Meteorological Department) की मानें तो आज प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा ओलावृष्टि की संभावना है। जबकि प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।विभाग ने 18 घंटे की चेतावनी जारी करते हुए सोमवार को कई जिलों में बारिश के साथ अकाशीय बिजली गिरने के लिए आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
एक साथ कई सिस्टम एक्टिव
सीजी मौसम विभाग के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पंजाब और उसके आसपास 3.1 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई के बीच बना है। एक द्रोणिका की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, इसके प्रभाव से 24 अप्रैल को क्षोभ मंडल के निम्न स्तर से नमी मिलने लगी है और ठंडी हवाओं के चलते प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, सुकमा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने साथ ही अंधड़ चलने और एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।वही बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, कबीरधाम, रायगढ़, कोरबा, कांकेर और कोंडागांव जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और अंधड़ चलने के साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।