छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर थम गया है। अगले 2 दिनों में पूरे प्रदेश में वर्षा के वितरण और तीव्रता में कमी आने की संभावना है।हालांकि अगले 24 घंटों में बस्तर, दंतेवाड़ा, गरियाबंद, कोंडागांव, सुकमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है, अन्य जिलों में हल्की बारिश होगी। रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहने तथा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
इन जिलों में हल्की बारिश
सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागावं , राजनां गावं , उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद , महासमुंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, कबीरधाम,मुंगेली रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बेमेतरा में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) केसाथ मध्यम व हल्की बरिश।
2-3 दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा का दौर
मानसून की द्रोणिका अब जैसलमेर से होकर गुजर रही है, जो दक्षिण राजस्थान के मध्य भागों, गुना, दमोह, पेंड्रा रोड, संबलपुर, गोपालपुर पर बने सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र का केंद्र है और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य तक जाती है। दक्षिण राजस्थान के मध्य भागों पर बने सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से मध्य प्रदेश होते हुए उत्तर-पूर्व झारखंड तक समुद्र तल से 0.9 और 1.5 किमी ऊपर बनी हुई है। उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों पर समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।आज रविवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।2 दिनों के बाद प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ :अब तक 955.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज
- छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 955.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 1330.0 मि.मी. और बेमेतरा जिले में न्यूनतम 465.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
- रायपुर संभाग में रायपुर में 812.1 मि.मी., बलौदाबाजार में 703.2 मि.मी., गरियाबंद में 788.2 मि.मी., महासमुंद में 696.3 मि.मी. और धमतरी में 855.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।
- बिलासपुर संभाग में बिलासपुर में 988.5 मि.मी., मुंगेली में 966.5 मि.मी., रायगढ़ में 1180.0 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 812.7 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 1156.3 मि.मी., सक्ती में 1051.8 मि.मी., कोरबा में 1003.4 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 908.4 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
- दुर्ग संभाग में दुर्ग में 742.9 मि.मी., कबीरधाम में 679.8 मि.मी., राजनांदगांव में 831.8 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1174.0 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 690.0 मि.मी. और बालोद में 1016.5 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है।
- सरगुजा संभाग में सरगुजा में 680.1 मि.मी., सूरजपुर में 1006.0 मि.मी., जशपुर में 930.2 मि.मी., कोरिया में 1059.2 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 956.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।
- बस्तर संभाग में बस्तर में 1324.9 मि.मी., कोंडागांव में 881.7 मि.मी., कांकेर में 1085.9 मि.मी., नारायणपुर में 1151.4 मि.मी., दंतेवाड़ा में 1287.6 मि.मी., सुकमा में 1021.8 मि.मी. और बीजापुर में 1289.7 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है।
मध्यप्रदेश से 5 करोड़ रुपये और राहत सामग्री की एक ट्रेन जाएगी छत्तीसगढ़
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ में अतिवृष्टि और बाढ़ से निर्मित स्थिति के संदर्भ में कहा है कि पड़ोसी राज्य की मदद करना हमारा दायित्व है। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मदद की भावना से 5 करोड रुपए की राशि और एक ट्रेन राहत सामग्री, छत्तीसगढ़ भेजी जा रही है।
- छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा सहित कई क्षेत्रों में बाढ़ से बहुत क्षति हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों की सहायता के लिए जिस तत्परता से कार्य कर रही है, वह सराहनीय है। राज्य सरकार प्रदेश के आसपास के हालातों पर लगातार निगाह रख रही है। यादव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को आश्वस्त किया कि मध्यप्रदेश सरकार सदैव उनके साथ है। मध्यप्रदेश की ओर से भविष्य में भी छत्तीसगढ़ को आवश्यकतानुसार सहायता और राहत उपलब्ध कराई जाएगी।





