CG Cabinet Meeting : छत्तीसगढ़ में आज बुधवार को सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। इस कैबिनेट बैठक में एक दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी और इसके बाद मंजूरी दी जाएगी। संभावना है कि सरकारी कर्मचारियों के डीए और किसानों के मुद्दों और खेती को लेकर भी बैठक में अहम फैसला हो सकता है।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
- आज बुधवार को कैबिनेट बैठक में कई मुद्दों पर सीएम मंत्रियों से चर्चा कर आगामी कार्य योजना पर रणनीति बना सकते हैं। सरकारी कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्ता के भुगतान पर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि इस संबंध में अभी तक को आधिकारी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाए जा रहा है कि बैठक में कर्मचारियों को सौगात मिल सकती है।
- नगरीय निकाय चुनाव और रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी मंथन किया जा सकता है। इस मामले में इस सीट को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवास से उनकी पसंद के प्रत्याशी पर भी बातचीत हो सकती है।
- छत्तीसगढ़ में हुई लगातार बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, ऐसे में मुआवजे, बाढ़ नियंत्रण और मानसून की तैयारियों को लेकर भी कोई फैसला लिया जा सकता है।प्रदेश के जिन क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालत हैं, उन्हें राहत देने के संबंध में भी घोषणाएं की जा सकती हैं।
वित्त मंत्री दे चुके है आश्वासन
दरअसल, हाल ही में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की थी और लंबित 4% डीए और चुनावी घोषणापत्र में दिए गए “मोदी की गारंटी” के बारे में चर्चा की थी। इस दौरान वित्त मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही देय तिथि से लंबित 4% महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि आज कैबिनेट में सीएम विष्णुसाय देय तिथि से लंबित 4% महंगाई भत्ता को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते है।वर्तमान में राज्य कर्मियों को 46 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है।