सीहोर/ अनुराग शर्मा
देशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है, कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए शासन प्रशासन लगातार प्रयासरत है।कोरोना के बढ़ते मरीज को मद्देनजर रखते हुए और कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सीहोर के नसरुल्लागंज में कलेक्टर अजय गुप्ता ने 4 दिन के लिए लॉक डाउन का आदेश दिया है। जिसके परिपेक्ष में आज अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है।
एसडीएम तहसीलदार , शहरी थाना प्रभारी शहर की सड़कों पर घूमते हुए लोगों को घरों में रहने की नसीहत देते हुए नजर आए। जहां प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर सजगता बरत रहा है तो वही लोग हैं कि लॉक डाउन में भी बिना वजह के सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे है।
बिना वजह के घूम रहे लोगों से एसडीएम ने घर में रहने की अपील की, साथ ही जगह-जगह पुलिस तैनात है। जिसके बाद नसरुल्लागंज में लॉकडाउन का पूरा असर देखने को मिला है, शहर के लोगों ने अपने आप को घरों में बंद कर लिया है।