डॉक्टर्स ने मांगी अस्पतालों में पुलिस सुरक्षा, एमटीए ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कोरोना में प्रदेश के अस्पतालों (Hospitals) में बिगड़ रहे हालात को देखते हुए डॉक्टर्स (Doctors) ने पुलिस सुरक्षा (Police Protection) की मांग की है। सेन्ट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (CMTA) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan ) को पत्र लिखा है और मांग की है कि प्रदेश के हालात को देखते हुए अस्पतालों में गेट पर और वार्ड में पुलिस तैनात की जाये जिससे यदि मरीज के परिजन आक्रोशित होकर डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ पर हमला करें तो उसे रोका जा सके।

ग्वालियर में मंगलवार को जयारोग्य अस्पताल समूह के कमला राजा महिला एवं शिशु रोग अस्पताल में मची ऑक्सीजन की कमी से मची अफरा तफरी के बाद परिजन डॉक्टर्स पर आक्रामक हो गए। वे अभद्रता करने पर आमदा हो गए , परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। अचानक बनी ऐसी स्थितियों के चलते डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ वार्ड एवं  अस्पताल छोड़कर भाग गए  और उन्होंने काम नहीं करने का फैसला कर लिया । ऐसी नाजुक स्थिति में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के हड़ताल के फैसले ने मेडिकल कॉलेज, जयारोग्य अस्पताल समूह और जिला प्रशासन को चिंता में डाल दिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....