मशहूर संगीतकार Bappi Lahiri कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बप्पी दा की बेटी ने इस बारे में जानकारी देते हुए उनके सभी फैन्स से उनके लिए दुआएं मांगने का अनुरोध किया है।

ये भी देखिये – Sachin Tendulkar अस्पताल में भर्ती, 27 मार्च को हुए थे कोरोना संक्रमित

बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) की बेटी रेमा लहरी ने बताया कि उन्होने बेहद सावधानी बरती लेकिन उनमें हल्के कोविड लक्षण पाए गए हैं। इसके बाद उनकी उम्र को देखते हुए बप्पी दा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेमा ने बप्पी लहरी के संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड टेस्ट कराने की अपील की है और ये भी कहा है कि सबकी दुआओं से वो जल्दी ही ठीक होकर लौटेंगे। उनके बीमार पड़ने के बाद लॉस एंजिल्स में पढ़ाई कर रहे उनके बेटे भी भारत लौट आए हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।