कोरोना को लेकर की थी सरकार की आलोचना, सीनियर वायरोलॉजिस्ट ने सरकार के सलाहकार ग्रुप से भी दिया इस्तीफा

वायरोलॉजिस्ट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना महामारी (corona pandemic) से जारी जंग के बीच सीनियर वायरोलॉजिस्ट (senior virologist) डॉ शाहिद जमील ने सरकार (government) के विज्ञानी सलाहकार ग्रुप (scientific advisory group) के चेयरमैन (chairman) पद से इस्तीफा दे दिया है। कुछ ही दिन पहले डॉ शाहिद ने कोरोना (corona) से निपटने को लेकर सरकार की आलोचना की थी इसी के साथ उन्होंने कोरोना बचाव पर लिए गये कदम के ऊपर भी सरकार पर सवाल उठाए थे। हालांकि उन्होंने अपने इस्तीफे के कारण में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया हैं उन्होंने खुद बताया कि शुक्रवार को उन्होंने इस पद से इस्तीफा (resignation) दे दिया था।

यह भी पढ़ें… कोरोना की लड़ाई में भारत का एक और स्वदेशी कदम, DRDO की दवा 2 DG लांच


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News