सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ- ”देवास जीतेगा, कोरोना हारेगा”

देवास।अमिताभ शुक्ला।

देवास में सोशल मीडिया पर पिछले दिनों देवास जीतेगा कौन हारेगा नाम से है स्टेप रविवार को ट्विटर पर जारी करने की अपील की गई थी , जिसका असर यह हुआ कि 50 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्विटर पर इस पर ट्वीट किया और रविवार को सुबह 11:00 बजे ही या ट्वीट देशभर में सेकंड नंबर पर ट्रेंड करने लगा । इस ट्वीट पर अनेक जनप्रतिनिधियों देवास विधायक गायत्री राजे पवार , सांसद महेंद्र सोलंकी सहित बीजेपी जिला अध्यक्ष और अन्य कई जनप्रतिनिधियों ने ट्वीट किया और अपना योगदान दिया । पूरे मामले को लेकर देवास सांसद महेंद्र सोलंकी ने कहा कि हैशटैग पर देवास के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा देवास जीतेगा कोरोना हारेगा नाम से अपील जारी की गई थी , जिसके बाद रविवार दोपहर 11:00 बजे हेशटेग पूरे इंडिया में पॉपुलर हुआ है , जिसके कारण देवास से एक अच्छा संदेश भी कोरोना को लेकर गया है और देवास के लोगों की इच्छाशक्ति भी देखने को मिलती है । साथ ही देवास सांसद ने कहा कि लोग अपने घरों में रह रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । हम सभी को मिलकर कोरोनावायरस को हराना है । उन्होंने यह भी कहा की प्रशासन को भी आवश्यक निर्देश उनके द्वारा दिए जा रहे हैं , जो भी आवश्यक कदम होंगे और जो भी जरूरत होगी । उन सभी को वे जनप्रतिनिधि होने के नाते भी पूरा करेंगे । वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने भी बताया कि इस तरह के हैशटेक से देवास का नाम देश भर में शीर्ष पर पहुंचा है और देवास के युवाओं और आम लोगों की अपील पर ट्विटर पर दूसरे नंबर पर यह ट्वीट ट्रेंडिंग हुआ ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News