Mask: कोरोना से बचाव को लेकर सख्त शिवराज, मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना भी, जेल भी

Mask

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) ने सख्त निर्देश दिए हैं कि मास्क (Mask) ना पहनने वालों को जुर्माने के साथ साथ खुली जेल में भी रखा जाए। दरअसल पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढा है वह सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है। शनिवार को कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान शिवराज ने यह निर्देश दिए।

शनिवार को मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अट्ठाइस सौ के पार कर गया। इंदौर में यह संख्या 700 और भोपाल में 500 के पार रही। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि अब दवाई के साथ साथ कड़ाई भी जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोरोना से बचने के लिए मास्क (Mask) नहीं लगाने वालों को जुर्माना भी किया जाए और इसके साथ साथ उन्हें खुली जेल में भी कुछ समय के लिए रखा जाए। सभी माध्यमों के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए कि हर व्यक्ति मास्क (Mask) पहने। समाज के सभी वर्गों में सघन जागरूकता अभियान चलाया जाना भी जरूरी है।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma