मध्य प्रदेश के दतिया जिले के गोदन थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) प्रमोद पावन की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की है, इसमें दो थाना प्रभारी एक आरक्षक और एक रेत माफिया शामिल है, ASI प्रमोद पावन ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर उसे दी गई मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया था और उसमें इन चारों पर गंभीर आरोप लगाये थे।
वीडियो में एएसआई प्रमोद पावन ने उनके ही थाने के थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया, आरक्षक (चालक) रूप नारायण यादव , थाना प्रभारी थरेट अन्फासुल हसन पर प्रताड़ना के आरोप लगाये थे, जो वीडियो वायरल हुए थे उनमें एक और व्यक्ति बबलू यादव निवासी गोदन का भी नाम लिया था जिसेउन्होंने रेत माफिया कहा था।
वीडियो में ASI प्रमोद पावन ने कहा था – मुझे कुछ होता है तो ये सभी लोग दोषी होंगे
वीडियो में प्रमोद पावन ने कहा था, जब से मैंने बबलू यादव का अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर पकड़ा है तब से मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, बबलू यादव मुझे ट्रेक्टर से कुचलने की धमकी देता है, मैं मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित हो चुका हूँ, ना खाना खा सकता हूँ ना थाने से बाहर जा सकता हूँ, एएसआई ने कहा ये लोग मेरे साथ कोई भी घटना करवा सकते हैं, यदि मुझे कुछ होता है तो उसके दोषी ये सभी लोग होंगे।
आत्महत्या से पूर्व वायरल वीडियो में लगाये थे जुआ, सट्टा, अवैध रेत कारोबार के आरोप
वीडियो में एएसआई ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के अलावा जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित करने के आरोप लगाये, वीडियो में थाना प्रभारियों पर रेत का अवैध कारोबार करवाने, जुआ सट्टा खिलवाने के गंभीर आरोप लगाये थे, उन्होंने सोशल मीडिया में वीडियो के अलावा एसपी एसडीओपी को लिखे शिकायती पत्र भी वायरल किये थे और फिर आत्महत्या कर ली थी , पुलिस ने एएसआई प्रमोद पावन का शव थाने के पास बने उनके सरकारी आवास में मिला था।
SC/ST एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया मामला दर्ज
इस घटना से पुलिस महकमे की कार्यशैली पर सवाल उठे दतिया एसपी ने जाँच के आदेश दिए और फिर आरोपी पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया, अब पुलिस ने तत्कालीन थाना प्रभारी गोदन उप निरीक्षक अरविंद भदौरिया, तत्कालीन थाना प्रभारी थरेट उप निरीक्षक अन्फासुल हसन, आरक्षक रूप नारायण यादव और बबलू यादव पर एफ आई आर दर्ज कर ली है, इन सभी पर मृतक एएसआई प्रमोद पावन को प्रताड़ित करने, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में आईपीसी, बी एन एस और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है।
ASI प्रमोद पावन आत्महत्या मामला
सब-इंस्पेक्टर अरविंद भदोरिया, अंफाहुल हसन, पुलिस चालक रूपनारायण यादव और रेत माफिया अरविंद उर्फ बबलू यादव पर FIR दर्ज़, आत्महत्या से पहले SP, SDOP से की थी शिकायत
पूरी मामला यहां पढ़ें https://t.co/QQr7ECxgFx pic.twitter.com/jwMHmRodM5
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) August 2, 2025





