एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने शुरू की क्रिसमस की तैयारियां, इंस्टाग्राम पर शेयर की एक झलक

Sanjucta Pandit
Published on -
Kiara Advani lifestyle

Kiara Advani Christmas : कियारा आडवाणी बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री में से एक है, जिन्होंने खुद के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने अपने प्रतिभा और लुक के साथ ही अपनी दमदार एक्टिंग से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। जिस कारण आज वह हर युवा की पहली पसंद बनी हुई है। प्रोफेशनल करियर में सक्सेस पाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी रचाई थी और इस कपल को फैंस द्वारा बहुत प्यार मिला। इसी कड़ी में वह एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है।

Sidharth Malhotra

किस तरह कर रही तैयारी?

जैसा कि हम सभी जानते हैं बहुत जल्द 25 दिसंबर का बड़ा दिन आने वाला है। इस दिन क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाता है जो कि केवल भारत नहीं, बल्कि पूरे विश्व में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। जिसे विशेषकर ईसाई धर्म के लोग यीशु मसीह के जन्मदिन के रुप में मनाते हैं। इस खास मौके पर कियारा आडवाणी ने भी अपने घर पर इस फेस्टिवल को मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसका एक पोस्ट उन्होंने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें क्रिसमस ट्री की एक झलक फैंस के साथ साझा की है। जिसे बहुत अच्छे तरीके से डेकोरेट किया गया है।

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने शुरू की क्रिसमस की तैयारियां, इंस्टाग्राम पर शेयर की एक झलक

जानिए क्यों मनाया जाता है क्रिसमस? 

बता दें कि शादी के बाद किराया और सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह पहली क्रिसमस होगी, जिसे वो साथ में सेलिब्रेट करेंगे। जिसे और खास बनाने के लिए एक्ट्रेस ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, क्रिसमस पर्व समाज में प्रेम, सहयोग, दया और एकता की भावना को बढ़ावा देता है। इस त्योहार के दौरान लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताते हैं। एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं। चर्च में एकत्रित होकर कैंडल जलाते हैं और इस दिन केक खाने का भी अलग महत्व होता है।

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने शुरू की क्रिसमस की तैयारियां, इंस्टाग्राम पर शेयर की एक झलक


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News