25 सालों बाद फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी ‘Kuch Kuch Hota Hai’, धड़ाधड़ बिक रहे टिकट

Diksha Bhanupriy
Published on -

Kuch kuch Hota Hai: करण जौहर के डायरेक्शन में बनाई गई फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ 16 अक्टूबर को 25 साल की हो जाएगी। इस शानदार फिल्म ने दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी थी। शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी के लव ट्रायंगल पर बनाई गई इस फिल्म ने ही लोगों को यह बताया कि प्यार दोस्ती है। इतने सालों बाद भी अगर यह टीवी पर कभी आ जाती है तो दर्शक इसे उसी उत्साह के साथ देखना पसंद करते हैं। फिल्म के गाने हो या फिर डायलॉग सब कुछ दर्शकों के दिमाग में बसा हुआ है।

अब इस फिल्म को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। क्योंकि 25 साल पूरे होने की खुशी में एक बार फिर ने जश्न के तौर पर इस फिल्म को रिलीज किया जाने वाला है। ये खबर सुनने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और वह इस फिल्म को फिर से देखना चाहते हैं।

25 मिनट में बिके टिकट्स

फिल्म के 25 साल पूरा होने की खुशी में मेकर्स ने इसे एक बार फिर थिएटर में रिलीज करने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद टिकट बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और बताया जा रहा है कि 25 मिनट के अंदर फिल्म के सारे टिकट बिक चुके हैं। जानकारी के मुताबिक ‘कुछ-कुछ होता है’ 15 अक्टूबर को देश के चुनिंदा सिनेमाघर में फिर से रिलीज की जाएगी।

मेकर्स ने शेयर की लिंक

फिल्म को वापस रिलीज किए जाने की घोषणा के साथ मेकर्स ने इस बात की जानकारी भी दी है कि दर्शकों को इसे देखने के लिए सिर्फ 25 रुपए की कीमत चुकानी होगी। इसके लिए धर्मा मूवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म के पोस्टर के साथ ऑनलाइन टिकट बुकिंग लिंक शेयर किया गया है। इतने सालों बाद भी इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिलता हुआ दिखाई दे रहा है और धड़ाधड़ टिकट बुक हो रहे हैं।

 

गाना होगा रीक्रिएट

बता दें कि फिल्म ‘कुछ कुछ होता’ है नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो तक कई तरह के ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। टीवी पर भी ये कभी ना कभी देखने को मिल ही जाती है। अब जहां इसे थिएटर में रिलीज किया जा रहा है वहीं यह खबर भी सामने आ रही है कि उसके फेमस गाने ‘तुझे याद ना मेरी आई’ को मशहूर सिंगर बी प्राक रीक्रिएट करने वाले हैं। प्राक को अपने इमोशनल और शानदार गानों के लिए पहचाना जाता है। ऐसे में वह इस गाने को क्या मोड़ देते हैं यह देखने वाली बात होगी और फैंस इसे कितना पसंद करते हैं यह तो नया वर्जन आने के बाद ही पता चलेगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News