मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। गुरुवार को फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक बड़ी अनाउंसमेंट की है, जल्द ही वह वह संजय कपूर की बेटी “शनाया कपूर” को अपनी आने फिल्म “बेधड़क” में लॉन्च करने वाले हैं। बता दें कि यह फिल्म शशांक खैतान द्वारा लिखित और निर्देशित होगी। ट्विटर पर करण जोहार बैनर के अंदर धर्मा प्रोडक्शन ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की, जिसमें लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह परजादा भी नजर आएंगे। ट्विट में लिखा है कि, धर्मा परिवार बढ़ता रहता है! देखिए शनाया ने शशांक खेतान द्वारा निर्देशित #बेधाक के साथ अपने दिलों में अपनी जगह बनाई।”
Passion, intensity & boundaries that will be crossed – we’re bringing to you a new era of love with new faces. #Bedhadak, directed by Shashank Khaitan.
_____@karanjohar @apoorvamehta18 #ShashankKhaitan #Lakshya @shanayakapoor @gurfatehpirzada pic.twitter.com/QPh1IzpGHP
— Dharma Productions (@DharmaMovies) March 3, 2022
यह भी पढ़े… Share Market : बाजार में उछाल, Sensex और Nifty दोनों बढ़कर खुले
बता दें कि करण जौहर इससे पहले भी आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे को लॉन्च कर चुके हैं। तो वहीं इससे पहले खेतान ने जान्हवी कपूर और इशान खट्टर की फिल्म “धड़क” को भी निर्देशित किया है। लालवानी, करण जौहर के प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म “दोस्ताना 2” के भाग हैं। तो वहीं पीरजादा नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म गिल्टी (Guilty) में इससे पहले नजर आ चुके हैं। बुधवार को करण जौहर ने कहा था कि, 3 नए सदस्य धर्मा परिवार से जुड़ने वाले हैं। जो कहीं ना कहीं आज के इस घोषणा की ओर एक इशारा था।