मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की शादी को 15 साल हो गए है। लेकिन जब उनसे इस बारे में बात की गई तो ऐश्वर्या का रिएक्शन बहुत ही क्यूट था। वो थोड़ा शर्माते हुए हंसते हुए अभिषेक के कंधे से जा टिकी।
हाल ही में ये दोनों अपनी बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) के साथ IIFA 2022 में पहुंचे थे। अब उस शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी शादी को लेकर ये सवाल पूछा गया था। यहां दोनों हाथों में हाथ डाले दिख रहे हैं और मीडिया से बात कर रहे हैं। उनको इस बात के लिए बधाई दी गई कि शादी के 15 साल हो गए हैं तो ऐश्वर्या ने हंसते हुए इसका जवाब दिया। एक बार फिर उनके फैन्स को उनकी ये अदा भा रही है और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
@juniorbachchan's spectacular performance at #IIFA2022
Aradhya's jubilation had to be heard and seen loud and clear. @SrBachchan sir would have been overwhelmed if he'd have seen the roar in Ethihad Arena for Abhishek.. pic.twitter.com/Frx8LnD1ER
— ✪ 𝘼𝙂 (@AnthonyGoveas) June 5, 2022