Koffee with Karan Season 8 : करण जौहर का चैट शो “कॉफी विद करण” दर्शकों के बीच पसंदीदा शो है, जिसमें फिल्म डायरेक्टर एक्टर एक्ट्रेस को इनवाइट किया जाता है। शो की शुरूआत में निर्माता करण जौहर उनका स्वागत करते हैं और उनसे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर सवाल जवाब करते हैं। इस दौरान सभी मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं। इसी कड़ी में कॉफी विद करण सीजन 8 के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया गया है। इसमें अभिनेता अजय देवगन और मिर्माता रोहित शेट्टी बतौर गेस्ट शामिल होने वाले हैं।
ओवर रिएक्ट करने के सवाल पर रोहित ने दिया ये जवाब
इस प्रोमो में करण जौहर अजय देवगन से यह सवाल पूछते हैं, “क्या उन्होंने फिल्म की सक्सेस पर ओवर रिएक्ट किया है। जिसका जवाब देते अजय के बदले रोहित देते हुए नजर आ रहे हैं। वह कह रहे हैं, “मैं अजय और सलमान के बारे में कुछ कहना चाहूंगा कि अगर उनकी कोई फिल्म हिट होती है, तो यह बाहर वैनिटी वैन में बैठकर चिल करते हैं और अगर उनकी कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो भी यह दोनों बाहर वैन में बैठकर ही चिल करते हैं।” इस जवाब को सुनते ही सभी मुस्कुराते हुए भी नजर आ रहे हैं।
रणवीर सिंह का किया जिक्र
करण शो में आगे बढ़ते हुए रणवीर सिंह का जिक्र करते हैं रोहित से कहते हैं कि वह काफी एनर्जेटिक है और अजय से बिल्कुल अलग हैं लेकिन आप उन्हें कैसे हैंडेल कर लेते हैं। जिसपर रोहित के बदले अजय जवाब दे दे देते हुए नजर आ रहे हैं, “या तो वो अपना मुंह बंद रखता है या मेरे कान बंद रहता है। वहीं, इसके बाद उनका अगला सवाल यह होता है, “अजय आप पार्टी में नहीं जाते?” जिस पर अभिनेता यह जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं, “उन्हें पार्टी में कोई इनवाइट ही नहीं करता है।” इसके करण ने अजय देवगन से सवाल किया कि आप एयरपोर्ट पर कभी पैपराजी नहीं घेरते? जिसके जवाब में एक्टर कहते हैं, “मैं उन्हें बुलाता ही नहीं।”
View this post on Instagram
करण जौहर थे मेरे दुश्मन- अजय
वहीं, अजय देवगन कहीं जाए और उनकी पत्नी काजोल का जिक्र ना हो ऐसा तो कभी होता ही नहीं है। इसी कड़ी में करण जौहर ने एक्टर से पूछा कि वह कौन सी वजह होती है जब काजल आपसे रूठ जाती हैं और बात नहीं करती? जिसके जवाब में अभिनेता तुरंत यह जवाब देते हैं कि उस दिन का तो मैं भी इंतजार कर रहा हूं।” इस जवाब को सुनते ही तीनों जोर से हंसते हैं। अगला सवाल उन्होंने अजय से यह पूछा, “फिल्म इंडस्ट्री में उनका कभी कोई दुश्मन रहा है, जिसे आप देखना पसंद नहीं करते हो? जिसके जवाब में एक्टर ने करण जौहर की ओर इशारा करते हुए कहा, “एक टाइम पर आप ही मेरे दुश्मन आप थे।” जिससे वो एकदम शाक्ड हो जाते हैं।