Akshay Kumar : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार हमेशा ही अपनी फिटनेस और फिल्मों को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। इन दिनों वह स्काई फोर्स को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है। वह समय के बहुत पाबंद है। सेट पर ऑन टाइम पहुंचते हैं, जिस कारण उनकी फिल्में सूट होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इस बात का जिक्र उनके साथ काम करने वाले सभी लोग करते हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के दौरान डायलॉग याद नहीं रखते हैं। वह रीटेक बचाने के लिए डायलॉग याद रखने की जगह देखकर या पढ़कर बोलते हैं।
![Akshay Kumar](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/09/mpbreaking04809353.jpeg)
अहमद खान ने किया खुलासा
फिल्म निर्माता अहमद खान ने बातचीत करते हुए बताया कि बहुत से एक्सपट्र्स डायलॉग याद कर लेते हैं, लेकिन अपनी तरफ से ज्यादा कुछ दे नहीं पाए, लेकिन अक्षय कुमार अपनी तरफ से बहुत सारी चीज फिल्म को देने की कोशिश करते हैं। यह उनका अलग तरीका है, जो उनके काम को अनोखा बनाता है।
इन फिल्मों में आ सकते हैं नजर
अहमद खान ने आगे बताया कि अक्षय कुमार डायलॉग याद करने को लेकर कहते हैं कि वह बच्चे नहीं है और ना ही वह स्कूल जाते हैं, जो उन्हें डायलॉग याद होगा। इस वजह से वह पढ़ कर बोल देते हैं और अपनी तरफ से मजेदार चीज भी शामिल करते हैं। अक्षय कुमार अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं। पिछले कई दिनों से वह स्काई फोर्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 17 दिन के अंदर काफी बेहतर प्रदर्शन की है। इसके बाद इस साल बाद वेलकम टू द जंगल, हाउसफुल 5, भूत बंगला, जौली एलएलबी जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसके लिए दर्शक काफी ज्यादा वेट भी कर रहे हैं।