OMG 2 Poster: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ओएमजी 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है जिसमें अक्षय कुमार को गले में भस्म, लंबी जटा और रुद्राक्ष की माला पहने शिव अवतार में दिखाया जा रहा है। पोस्टर के साथ एक्टर ने यह भी बताया है कि फिल्म का टीजर कब रिलीज किया जाएगा और इस पर यूजर्स ने अलग-अलग रिएक्शन देना भी शुरू कर दिए हैं। लोगों ने यह भी कह दिया है कि अगर किसी भी तरीके से हिंदुत्व से छेड़छाड़ की गई तो मूवी को नहीं छोड़ेंगे।
रिलीज हुआ ओएमजी 2 का नया पोस्टर
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना लुक शेयर किया है। इसमें वो पूरे शिव अवतार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के कैप्शन में एक्टर ने लिखा बस कुछ ही दिन 11 अगस्त को थिएटर में आएगी फिल्म और टीजर भी जल्द रिलीज होगा।
View this post on Instagram
फैंस के रिएक्शन
अक्षय कुमार की मूवी काहे पोस्टर सामने आने के बाद फैंस ने इस पर रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा उम्मीद है आप अपनी फिल्म में धर्म और हिंदुत्व का मजाक नहीं बनाएंगे। एक यूजर ने लिखा आदि पुरुष के बाद अब महादेव के साथ मजाक बिल्कुल मत करना। एक ने लिखा उम्मीद है कि आपका ऐसा उद्देश्य होगा कि हिंदू आस्था को बिल्कुल भी ठेस ना पहुंचे। इस तरह के कई कमेंट पोस्टर पर देखे जा रहे हैं।