मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। बॉलीवुड में इतिहास को वापस से दिखाने का एक सिलसिला चल पड़ा है। जहां देश भक्ति से ओतप्रोत फिल्में लोगों को काफी लुभा रही हैं। इसी क्रम में अक्षय कुमार की अगली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज जो कि कल 3 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही है। उसको लेकर लोगों में बहुत ही उत्साह है, लेकिन जब इसका टीजर लांच हुआ था तो लोगों ने इसमें अक्षय कुमार का खूब मजाक उड़ाया था क्योंकि वह पृथ्वीराज के रोल के लिए बिल्कुल भी नहीं लग रहे थे।
यह भी पढ़ें – क्या आपका भी कोई चालान बकाया रह गया है? जल्दी भर दें वरना आ जाएगी बड़ी दिक्कत
ऐसे में रिलीज से पहले अक्षय की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को एक और बड़ा झटका लगा है। इस ऐतिहासिक फिल्म को कुवैत और ओमान में बैन कर दिया गया है। यह फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान की कहानी को दर्शाती है। जिन्होंने मोहम्मद गौरी से भारत की रक्षा करने के लिए बहादुरी से कई लड़ाइयां लड़ी थी।
यह भी पढ़ें – Royal Enfield ने मार्केट में उतारी अपनी कॉपी Hunter 350 का शानदार लुक जारी
सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट सामने आ रही है की यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुवैत और ओमान जैसे कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों ने हमारे गौरवशाली हिंदू सम्राट पृथ्वीराज के जीवन और साहस पर आधारित फिल्म को बैन कर दिया है। ऐसा लगता है कि इन देशों ने फिल्म की रिलीज से पहले यह स्टैंड किसी दबाव में लिया है।
यह भी पढ़ें – अंतरिक्ष में मौजूद उपग्रह के बाद अब एस्टेरॉइड पर बहुत ही जल्द रखने वाला है मानव कदम
सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जीवन इस बात का प्रमाण है कि भारतीय हमेशा सत्य के लिए खड़े हुए हैं और हमारे देश को बेरहम आक्रमणकारियों से हमेशा बचाया है। यह आक्रमणकारी लोगों को लूटना और उनकी हत्या करना चाहते थे। अब जब यह फिल्म रिलीज होने वाली है और चर्चाओं में है। ऐसे समय में इनकी जीवनी पर प्रतिबंध लगाने केवल एक ही सवाल उठाता है कि लोग इतिहास पर एक नजर क्यों नहीं डालना चाहते हैं। वह यह क्यों नहीं देखना चाहते कि भारत और हिंदुओं के साथ क्या हुआ है?
यह भी पढ़ें – जॉनी डेप ने जीता केस, घरेलू हिंसा के चलते एम्बर हर्ड पर लगा अरबों रुपए का जुर्माना, जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आएंगी। इसी के साथ वह बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में मानुषी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म 3 जून को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी।