नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । आज सुबह 4:30 बजे अभिनेता – फिल्म निर्माता अमिताभ दयाल की 51 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इस बात की पुष्टि उनकी पत्नी मृणालिनी पाटील द्वारा की गई है। कुछ दिनों पहले 17 जनवरी को दयाल को एक हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें मुंबई के नमावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया । जांच के बाद उन्हें कोरोना संक्रमण से भी ग्रसित पाया गया , किंतु कुछ दिनों में ही उनकी जांच नेगेटिव आयी। लेकिन आज सुबह उन्होंने अपने जीवन की आखिरी सांसे ली और दुनिया को अलविदा कह कर चले गए।
यह भी पढ़े … आपका भाग्यांक बदल सकता है आपकी जिंदगी, अंकों से जानिए आपका भविष्य
बीते दिनों बाद दयाल ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह अस्पताल में भर्ती दिखाई दिए वीडियो वीडियो के माध्यम से उन्होंने मोटिवेशनल संदेश भी साझा किया और कहा कि , कभी हार मत मानो … भगवान आपको सर्वश्रेष्ठ देने के लिए इंतजार कर रहे हैं लड़ते रहें। सभी ए.डी. से प्यार करें। ”
View this post on Instagram
अमिताभ दयाल कि पत्नी मृणालिनी पाटिल के कथानुसार उन कई उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा तथा उनके परिवार के सदस्य छत्तीसगढ़ से अंतिम संस्कार में आकर भाग लेंगे। बता दे कि अमिताभ दयाल का हिंदी सिनेमा में योगदान बहुत ही सक्रिय रहा, उनकी हालिया फिल्म “विरुद्ध” है । उन्होंने अपने जीवन काल में “कगार :- लाइफ ऑन द एज”, रंगदारी , तथा अमिताभ बच्चन के साथ विरुद्ध फिल्म , “यह दिल्लगी ” , “धुआँ ” जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया है।