बिग बॉस 19 के एक एपिसोड के दौरान तान्या मित्तल नेशनल टीवी पर रो पड़ीं, जब एक नॉमिनेशन टास्क के दौरान आहत करने वाले कमेंट ने उन्हें दर्द से भर दिया। गौरव खन्ना भी उनके साथ शामिल थे। कुनिका सदानंद ने तान्या की मां को टास्क में घसीटकर हद पार कर दी। उसके बाद तान्या को अपने बचपन के वो दिन याद आने लगे।
दरअसल कुनिका ने कहा कि तान्या की मां ने “उन्हें कुछ नहीं सिखाया”। इस बात ने तान्या को झकझोर कर रख दिया। हालांकि वह टास्क पूरा करने में कामयाब रहीं, लेकिन कुछ ही देर बाद भावनात्मक रूप से उनका दर्द साफ दिखाई देने लगा, जिससे वह रो पड़ीं। तान्या ने अपने दर्दनाक बचपन के बारे में बताया, जिसमें घरेलू दुर्व्यवहार, 19 साल की उम्र में लगभग जबरदस्ती की गई शादी और आखिर में आज़ादी के लिए संघर्ष शामिल था।
तान्या ने खुलकर अपना दर्द बताया
उन्होंने कहा कि “मेरे पिता मुझे पीटते थे और मेरी मां मुझे बचाती थीं। मैंने बड़ी मुश्किल से अपना बिजनेस शुरू किया था। मुझे साड़ी पहनने या बाहर कदम रखने के लिए भी इजाज़त लेनी पड़ती थी। मैं 19 साल की थी, जब मेरी शादी लगभग तय हो गई थी। मैं मरना चाहती थी।” तान्या ने कहा। तान्या ने अपनी मां को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया, जिन्होंने उनके जीवन के सबसे बुरे दौर में उनकी रक्षा की और उन्हें सशक्त बनाया। उनकी इस इमोशनल स्टेटमेंट ने घर के सभी सदस्यों को हैरान कर दिया। गौरव, अमाल मलिक, जीशान कादरी और प्रणित मोरे समेत कई कंटेस्टेंट्स ने कुनिका की इनसेंसिटिव कमेंट के लिए उन्हें फटकार लगाई।
कौन हैं तान्या मित्तल
जानकारी दे दें कि तान्या मित्तल ग्वालियर की उद्यमी, मॉडल, इन्फ्लुएंसर और प्रेरक वक्ता हैं। उन्होंने Handmade Love ब्रांड की स्थापना की और Miss Asia Tourism Universe 2018 का खिताब जीता। बचपन में होंठ व तालु की बीमारी से जूझीं, लेकिन हिम्मत से आगे बढ़ीं। वे TEDx स्पीकर और समाजसेवी भी हैं। हाल ही में बिग बॉस 19 में अपनी जीवनशैली और संघर्षों को साझा कर चर्चा में आईं।





