बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हुई नजर आ रही है। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की। हालांकि, ये धमाका केवल इंडियन बॉक्स ऑफिस तक ही नहीं बल्कि वर्ल्ड वाइड पहुंच चुका है। रिलीज के दूसरे दिन इस फिल्म ने शानदार कमाई की है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ‘छावा’ ने कमाल दिखा दिया है। रिलीज के दूसरे दिन इसने कमाई का जादुई आंकड़ा पार किया। चलिए जान लेते हैं की रिलीज की शुरुआत में ही इस फिल्म ने दुनिया भर में कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।
![Chhaava](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/mpbreaking39543772.jpeg)
छावा ने मचाई धूम (Chhaava)
जब से फिल्म ‘छावा’ की चर्चा शुरू हुई थी। यही उम्मीद की जा रही थी कि यह विक्की कौशल के अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। ये उम्मीद सच साबित हुई और यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई। एडवांस में जो टिकट बुक हुई है उस कमाई का ओपनिंग में अहम योगदान रहा है।
दूसरे दिन ताबड़तोड़ कमाई
रिलीज के पहले दिन दुनिया भर में 50 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद दूसरे दिन भी इस फिल्म ने धमाल मचाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्डवाइड इसने 52 करोड़ का बिजनेस किया है। सिर्फ दो दिनों में यह फिल्म 102 करोड़ की कमाई कर 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर चुकी है। वीकेंड तक इसका कलेक्शन डेढ़ सौ करोड़ तक जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
विक्की कौशल का रिकॉर्ड
विक्की कौशल के अब तक के करियर की बात करें तो उनकी कोई भी फिल्म ऐसी नहीं थी जिसने ओपनिंग डे पर डबल डिजिट की कमाई की थी। छावा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। ओपनिंग डे पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ और वर्ल्डवाइड 50 करोड़ की कमाई विक्की कौशल के करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करेगी। यह उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन सकती है।