मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता के बाद एक और अभिनेत्री युविका चौधरी अपने बयान से लोगों के निशाने पर आ गई है। आज सोशल मीडिया पर #ArrestYuvika Choudhary ट्रेंड कर रहा है और अभिनेत्री युविका चौधरी की सोशल मीडिया पर गिफ्तारी की मांग उठ रही है।इसके पीछे का कारण युविका चौधरी द्वारा जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करना है।
MP College: कॉलेज छात्रों के लिए बड़ी खबर, राज्यपाल ने कुलपतियों को दिए ये निर्देश
दरअसल, युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें वो हाथ में मोबाइल लिए अपने पति प्रिंस नरूला की रिकॉर्डिंस कर रही हैं। इस दौरान युविका कहती हैं हमेशा ब्लॉग जब भी मैं बनाती हूं क्यों भं…. की तरह मैं आकर खड़ी हो जाती हूं। मुझे इतना टाइम मिलता ही नहीं है कि मैं अपने आप को ढंग से दिखा सकूं। और ये (प्रिंस नरूला) मुझे तैयार होने का टाइम भी नहीं देते।
इस वीडियो के वायरल होते ही बवाल खड़ा हो गया है और लोग युविका चौधरी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और उन पर जातिय भेद भाव के आरोप लग रहे है। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद विका ने Twitter पर ट्वीट कर माफी मांगी है और कहा है कि उन्हें इस शब्द का मतलब नहीं पता। लेकिन, इसे बोलने के दौरान उनका ये इरादा नहीं था कि इससे किसी को भी ठेस पहुंचे।
MP Weather Alert: नौतपे के बीच मध्य प्रदेश के इन संभागों में बारिश के आसार
बता दें कि बीते दिनों एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Actress Munmun Dutta) भी अपने एक स्टेटमेंट के चलते विवादों में घिर गई थी। मुनमुन ने भी अपने एक वीडियो में इसी जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग उठी थी।सोशल मीडिया पर लोगों का जमकर गुस्सा फूटा था।हालांकि इस घटना के बाद मुनमुन ने अपना बयान जारी कर माफी मांगी थी, लेकिन इसके बाद भी मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के थानों में मुनमुन दत्ता पर FIR दर्ज करवाई गई थी और अब युविका चौधरी ने बयान देकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है।
ट्वीटर पर ऐसे फूटा यूजर्स का गुस्सा
https://twitter.com/sandeepbagri7/status/1397180984202649605
https://twitter.com/KrantiKKumar/status/1397079841342590976
https://twitter.com/KrantiKKumar/status/1397124075214884864
बवाल के बाद युविका चौधरी ने मांगी माफी
Hi guys I didn’t kw the meaning about that word wt I used in my last vlog I didn’t mean to hurt anyone and I can never do that to hurt someone I apologise to each n every one I hope you understand love you all
— Yuvika Chaudhary (@yuvikachoudhary) May 25, 2021
.@yuvikachoudhary is not a person to intentionally hurt the sentiments of any1. She made a blunder but we must educate rather than trending #ArrestYuvikaChoudhary
How many of you have used ‘Chakka’ & now sitting on your High horse? Should we arrest all of you too?#PeaceAndLove— Andy Kumar (@iAmVJAndy) May 25, 2021