Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कोबरा कांड केस में नाम सामने आने के बाद वह पुलिस का स्टडी में घिर गए थे और अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका नाम सामने आया है। यूट्यूबर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है और हाल ही में ED ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ जोनल ऑफिस में उनसे पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
मुश्किल में फंसे एल्विश
एक के बाद एक एल्विश किसी न किसी मुसीबत में फंसते चले जा रहे हैं। पहले सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई हुई थी और लंबी पूछताछ भी चली थी। वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, उनके पास जितनी भी महंगी कार मौजूद हैं उसके बारे में जांच बैठाई जा सकती है।
17 मार्च को नोएडा पुलिस ने उन्हें कोबरा कांड में गिरफ्तार किया था। इसके बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में उनसे पूछताछ की गई थी। फिलहाल वह जमानत पर बाहर चल रहे हैं लेकिन अब ईडी ने उन पर शिकंजा करने की तैयारी कर ली है। इस मामले में एल्विश की तरफ से अब तक कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। कोबरा कांड में जेल से बाहर आने के बाद वह खुद को बेकसूर बताते नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि लोगों को उनकी सक्सेस रास नहीं आ रही है इसलिए उन्हें बिना वजह फंसाया जा रहा है।
ये था मामला
बता दें कि 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने एक पार्टी में सांप का जहर इस्तेमाल करने के मामले में केस दर्ज किया था। इस फिर में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था और एल्विश का नाम भी आरोपी के तौर पर शामिल था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। यह मामला सामने आने के बाद एल्विश ने सारे आरोपों को गलत बताया था। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला भी कोबरा कांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।