India First South Movie: पहली साउथ फिल्म का नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश, चार सप्ताह में पूरी हो गई थी शूटिंग

India First South Movie : साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रही हैं, साल 2022 में बनी आर आर आर ने देश के साथ विदेशों में भी झंडे गाड़े हैं लेकिन क्या आप जानते हैं साउथ इंंडस्ट्री की सबसे पहली फिल्म कौन सी थी और इसका डायरेक्टर कौन था। तो चलिए हम आज आपको इस बारे में बताते हैं

साउथ की पहली फिल्म 

साउथ की पहली बोलती फिल्म साल 1931 में बनी थी जिसका नाम भक्त प्रह्लाद था। लेकिन अगर  बात करें सबसे पहली  फिल्म जो तेलगु भाषा में बनी हो तो महाभारत की एक घटना पर आधारित फिल्म कीचकवधम् का नाम आता है जो  साल 1916 में बनी थी। इस फिल्म का निर्देशन रंगास्वामी नटराज मुदलियार ने किया था। इस फिल्म में राजू मुदलियार ने कीचक की भूमिक निभाई थी वहीं जीवरत्नम ने द्रौपदी की भूमिक निभाई थी। दुखद बात यह है कि इस फिल्म का अब कोई प्रिंट उपलब्ध नहीं है।


About Author
Avatar

Kishan Rana