Jawan Preveu: आज यानि 10 जुलाई को शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज हो चुका है। फिल्म के धमाकेदार प्रीव्यू ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। इससे पहले कहा जा रहा था कि आज जवान का टीज़र जारी किया जाएगा, लेकिन इसकी जगह मेकर्स ने प्रीव्यू रिलीज कर दिया है। किंग खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का प्रीव्यू साझा किया है और कैप्शन में लिखा, “मैं कौन हूँ, कौन नहीं, जानने के लिए तैयार को जाइए।”
प्रीव्यू के जरिए शाहरुख खान के साथ-साथ नयनतारा और दीपिका पादुकोण का लुक भी सामने आ चुका है। जिसमें किंग खान चेहरे और सिर पर बंधी पट्टी को खोलते नजर आते हैं और उनका बाल्ड लुक सामने आता है। फिल्म में उनका किरदार खूंखार होगा, इसका अंदाजा प्रीव्यू से ही लगाया जा सकता है। दीपिका पादुकोण के खास अपीयरेन्स ने भी फैंस को एक्साइटेड कर दिया है, अभिनेत्री लाल साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं नयनतारा पुलिस अफसर के किरदार में हैं।
फिल्म की खास बात यह है कि शाहरुख खान 31 साल बाद बाल्ड लुक में नजर आएंगे। साथ ही एक्टर पहली बार नयनतारा के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। SRK की पिछली फिल्म “पठान” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है। अब उनके फैंस “जवान” से भी समान उम्मीद कर रहे हैं।
7 सितंबर, 2023 को फिल्म “जवान” तीन भाषाओं में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, जिसमें तमिल, तेलुगु और हिन्दी शामिल हैं। इसे गौरी खान द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
View this post on Instagram