Janhvi Kapoor And Orry Pinga Dance : बॉलीवुड की क्यूटेस्ट अभिनेत्री जाह्नवी कपूर आए दिनों मीडिया की सुर्खी में बनी रहती है। कभी वह अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ डेट पर स्पॉट की जाती है तो कभी अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती हुई नजर आती है। इसी कड़ी में एक बार फिर वह अपने फ्रेंड ओरी के साथ हिंदी सॉन्ग पर जबरदस्त ठुमके लगाते हुई नजर आ रही है। जिसे फैंस द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है।
शिखर पहाड़िया ने किया कमेंट
दरअसल, जाह्नवी अपने दोस्त ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि के साथ मिलकर “पिंगा गपोरी” गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। जिसे दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया है। यह सॉन्ग बाजीराव-मस्तानी के सुपरहिट गानों में से एक है। बता दें कि इस वीडियो को ओरी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मस्ती ऑल द टाइम” जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस वीडियो पर सिखर पहाड़ियों ने कमेंट करते हुए लिखा, “खिलौना बना खलनायक”। जिसके जवाब में जाह्नवी ने लिखा, “आई मिस यू सो मच”।
View this post on Instagram
इस फिल्म में आएगी नजर
बता दें कि ओरी इन दिनों कलर्स टीवी के चर्चित शो “बिग बॉस 17” में नजर आ रही हैं। शो में उन्होंने वाइल्ड कार्ड के तौर पर हाउस में एंट्री की है, जहां सलमान खान सहित सभी घर वालों ने उनका शानदार स्वागत किया है। इधर, जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म “देवारा” में नजर आने वाली हैं। यह एक साउथ इंडियन मूवी है, जिसमें एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी जो कि 5 अप्रैल, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। इसके अलावा, अभिनेत्री “मिस्टर एंड मिसेज माही” मूवी में भी नजर आने वाली है।