भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों हॉरर और कॉमेडी फिल्मों का दबदबा देखने को मिल रहा है। दर्शकों के बीच कॉमेडी हॉरर ड्रामा मूवीज ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। इसी कड़ी में जॉन अब्राहम कॉमेडी फिल्म पर काम करने जा रहे हैं, जिसमें खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ वह कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। एक्शन फिल्में करने के बाद इस फिल्म को लेकर जॉन अब्राहम ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है।
बता दें कि जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार को ऑन स्क्रीन गरम मसाला, देसी बॉयज और हाउसफुल 2 जैसी कॉमेडी फिल्मों में साथ काम करते हुए देखा गया है, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला है। यह जोड़ी काफी एनर्जेटिक है, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रख देते हैं।

“मजेदार करने का सोच रहा”
मीडिया से बातचीत करते हुए जॉन अब्राहम ने बताया, “वह ऐसी कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं, जो सिर्फ लोगों को हंसाने के लिए ही नहीं, बल्कि इसका कुछ मतलब भी हो। मैं कुछ मजेदार करने का सोच रहा हूं। आप लोगों को हंसने की जरूरत है। बिना किसी मतलब के नहीं, बल्कि इससे कुछ हासिल करने के लिए… मान लीजिए की गरम मसाला बहुत खास थी और वैसी फिल्म फर्क लाती है। इसलिए मैं स्क्रिप्ट की तलाश में हूं।”
साथ में काम करने का ढूंढ रहे बहाना
आगे जॉन अब्राहम ने बताया, “अक्षय और मैं इस बारे में बात कर रहे हैं। अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट हाथ लग गई तो हैरानी की बात होगी। फिलहाल, हम फिर से साथ में काम करने का बहाना ढूंढ रहे हैं, क्योंकि हम दोनों की एनर्जी काफी मैच करती है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वह यूथ के आइडियल हैं। हेल्दी लाइफ़स्टाइल फॉलो करने वाले अभिनेता हमेशा ही मीडिया में छाए रहते हैं। इन दिनों वह तेलुगू सिनेमा में अपनी डेब्यू के लिए तैयार है। जिसका नाम कन्नप्पा है। वहीं, जॉन की फिल्म द डिप्लोमैट एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जो आईएफएस अधिकारी जे.पी. सिंह की कहानी पर आधारित है।