मोनालीसा ने गोवा के मोरजिम बीच से शेयर की कातिलाना तस्वीरें

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा (Monalisa) इन दिनों हॉट लुक में नजर आ रही हैं, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी हैं जो इंटरनेट का पारा बढ़ा रही हैं। यह फोटो गोवा की है। क्योंकि मोनालीसा इस समय वकेशन मनाने गोवा के मोरजिम बीच पर गई है जहाँ पर उन्होंने रेत पर बैठकर अपना फोटो सूट कराया और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर कर दी है।

मोनालीसा ने गोवा के मोरजिम बीच से शेयर की कातिलाना तस्वीरें

यह भी पढ़े…MP : युवा, लाडली लक्ष्मी सहित सहायता समूह के लिए सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, सिंगल क्लिक से खाते में भेजी राशि

आपको बता दें कि मोनालीसा हॉट लुक के साथ किलर पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने पिंक कलर की मिनी स्कर्ट के साथ ब्लैक कलर की ब्रालेट पहनी है। और हैट भी लगाए है, इसके साथ ही सफेद रंग के फ्लैट शूज पहने हुए हैं। और एक्ट्रेस लाइट मेकअप में नजर आ रही हैं। जिसमें वो ऐसे-ऐसे पोज दे रही हैं, कि तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मोनालीसा ने कैप्शन में लिखा- ‘सोक अप द सन।’

मोनालीसा ने गोवा के मोरजिम बीच से शेयर की कातिलाना तस्वीरें

यह भी पढ़े…कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, समय से पहले खाते में आएगी राशि! निकासी के संबंध में निर्देश जारी

मोनालीसा कभी रेत पर लेटकर तो कभी बैठकर अपने हुस्न का जादू बिखेर रही हैं। जिसमें एक्ट्रेस की अदाएं देखने लायक है। इसके साथ ही मोनालीसा के किलर लुक्स उनके फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं।एक्ट्रेस के पीछे तस्वीर में समंदर नजर आ रहा है। मोनालीसा जितनी ग्लैमरस लग रही हैं उतना ही ज्यादा तस्वीर के पीछे का बैकग्राउंड खूबसूरत लग रहा है।

मोनालीसा ने गोवा के मोरजिम बीच से शेयर की कातिलाना तस्वीरें


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News