नेटफ्लिक्स पर ऐसी कई फिल्में उपलब्ध हैं जो दर्शकों को बेहद पसंद आती हैं। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला प्लेटफॉर्म है, जहां रोमांटिक ड्रामा से लेकर एक्शन, थ्रिलर और हॉरर जैसी कई जॉनर की फिल्में मिलती हैं। दर्शक इन फिल्मों को भरपूर पसंद करते हैं, और टॉप ट्रेंडिंग फिल्में भी यहां उपलब्ध रहती हैं। ऐसे में भारतीय वेब सीरीज और फिल्में भी पीछे नहीं हैं। नेटफ्लिक्स पर कई भारतीय फिल्मों ने ग्लोबल टॉप 10 में जगह बना रखी है।
अगर आप भी फिल्मों के शौकीन हैं, तो इस खबर में हम आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद उन भारतीय फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो ग्लोबल टॉप 10 में शामिल हो चुकी हैं और जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।

अजय देवगन की ‘आजाद’
यह फिल्म अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी आशा थरानी की डेब्यू फिल्म है। इसने नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में जगह बना ली है। इस फिल्म को अब तक 1.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, और वॉच आवर्स के चलते इसे नवा स्थान हासिल हुआ है। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1920 के ब्रिटिश साम्राज्य की पृष्ठभूमि पर बनी है। हालांकि, इस फिल्म को थिएटर में ज्यादा सफलता नहीं मिली थी, लेकिन ओटीटी पर इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
ऑफिसर ऑन ड्यूटी (मलयालम फिल्म)
इस फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर खास जगह बनाई है। इसे 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था और महज तीन दिनों में इसने 5.9 मिलियन वॉच आवर्स और 2.6 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए थे। इसके चलते यह भारत, बांग्लादेश और बहरीन में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई। फिल्म की कहानी एक पुलिस अफसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नकली गानों की जांच करता है, लेकिन इस दौरान वह एक बड़े आपराधिक गिरोह से टकरा जाता है। इस फिल्म में शानदार सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलेगी।
खाकी: द बंगाल चैप्टर (वेब सीरीज)
इसे भी नेटफ्लिक्स के ग्लोबल टॉप 10 में जगह मिल चुकी है। इस फिल्म को अब तक 1.6 मिलियन व्यूज और 9.2 मिलियन वॉच आवर्स मिल चुके हैं। महज तीन दिनों में इस सीरीज ने इतनी लोकप्रियता हासिल कर ली। इसे नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है और यह एक फंक्शनल पुलिस ड्रामा सीरीज है। फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी, परमब्रता चटर्जी, सरस्वती चटर्जी, रित्विक भौमिक, पूजा चोपड़ा और चित्रांगदा सिंह जैसे शानदार कलाकार मौजूद हैं।