Panchayat 3 OTT Premiere: कल इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा ‘पंचायत सीजन 3’ का प्रीमियर, इस सीजन में दिखेगी नई कहानी

Panchayat 3 OTT Premiere: वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन कल यानी 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई देगा। इस बार के सीजन में नई कहानी देखने को मिलेगी।

Panchayat 3 OTT Premiere: वेब सीरीज पंचायत के दो सीजन को फैंस ने खूब प्यार दिया था। वहीं अब इसका तीसरा सीजन भी कल रिलीज होने जा रहा है। पहले दो सीजन में कहानी अलग दिखाई गई थी वहीं इस बार के सीजन में कहानी में कुछ बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं पंचायत के इस सीजन को आप कहां देख सकते हैं।

यहां पर देखें पंचायत 3

पंचायत वेब सीरीज के किरदार अपने दिलचस्प अंदाज के लिए मशहूर है। यहां पर आपको प्रधान जी से लेकर सचिव जी तक सभी ने अपने किरदार को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इसके अलग-अलग डायलॉग्स को लेकर खूब मीम्स बने हैं। पंचायत का तीसरा सीजन कल यानी 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रहा है। आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

किरदारों का रुप बदला

वेब सीरीज पंचायत 3 का 28 मई को ओटीटी प्रीमियर होगा। इस बार के सीजन में किरदारों के अंदाज बदले हुए दिखाई देंगे। इस बार उनकी जीवन में कुछ नया होने वाला है। पंचायत के दोनों सीजन में प्रह्लाद से लेकर विकास तक सबके किरदारों को फैंस से खूब प्यार मिला। वहीं इस बार इन किरदारों के अंदाज बदले बदले से नजर आने वाले हैं। वहीं इस बार जितेंद्र कुमार भी सचिव की भूमिका में कुछ अलग ही नजर आ रहें हैं। देखना होगा कि क्या इस बार भी ये सीरीज दर्शकों का वहीं प्यार पाती है।

इस सीजन में पेश है नई कहानी

इस बार के सीजन में कहानी में कुछ बदलाव किया गया है। वेब सीरीज पंचायत में फुलेरा गांव के लोग अलग-अलग चुनौतियों से जूझते नजर आएंगे। इस बार भी पिछली दोनों सीजन की तरह शो में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय जैसे किरदार वापसी कर रहे हैं। बता दें कि द वायरल फीवर ने पंचायत का प्रोडक्शन किया है। वहीं इस सीरीज के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा हैं।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

Other Latest News