MP पहुंची ‘पानीपत’ फिल्म के विरोध की आग, पोस्टर-बैनर फाड़े

नरसिंहपुर| आशुतोष गोवारिकर की पानीपत फिल्म में राजा सूरजमल के चित्रण को गलत तरीके से पेश करने को लेकर हरियाणा-राजस्थान, उत्तर प्रदेश में हो रहा विरोध अब मध्य प्रदेश भी पहुँच गया है| नरसिंहपुर में बुधवार को जाट समाज के अलावा अन्य कई समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही फिल्म के पोस्टर बैनर फाड़े एवं जलाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। समाज के लोगों ने सौंपे ज्ञापन में कहा कि महाराजा सूरजमल न केवल जाट समाज वरन पूरे हिन्दुस्तान के लिए वीरता के प्रतीक रहे हैं। किन्तु फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के गौरवशाली ऐतिहासिक त्याग तपस्या और बलिदान के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के विपरीत फिल्म में उनका चरित्र प्रस्तुत किया गया है। जबकि इतिहास उनकी वीरता से भरा है। परंतु फिल्म में आए कुछ संवाद और दृश्य इतिहास के विपरीत हैं। जाट समाज ने फिल्मों में किसी समाज और धर्म विशेष के इतिहास को तोड़ मरोड़कर पेश करने की प्रवृत्ति पर भी चिंता व्यक्त की। कलेक्टर ऑफिस के अलावा सिनेमा घर के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया गया। महाराजा सूरजमल के समर्थन में नारे लगाते हुए पोस्टर और बैनर फाड़े व जलाए गए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News