OMG 2 का विरोध लगातार जारी, मेकर्स के खिलाफ कोर्ट जाएंगे महाकाल के पुजारी

Diksha Bhanupriy
Published on -

OMG 2: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ लगातार सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म के लिए ए सर्टिफिकेट जारी किया गया है। जिसके बाद से महाकाल मंदिर के दृश्य को हटाने की मांग की जा रही है। महाकाल मंदिर के पुजारी और संत इसके विरोध में उतर गए हैं और कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं।

फिल्म के कुछ दृश्य महाकाल में भी फिल्माए गए थे और जब इसके बाद इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला तो विरोध शुरू हो गया। पुजारियों और संतों का कहना है कि फिल्म से मंदिर के दृश्यों को हटाया जाना चाहिए नहीं तो वह कोर्ट की शरण में जाएंगे।

क्या बोले पुजारी

महाकाल मंदिर के पुजारी सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के पहले से ही फिल्म का विरोध कर रहे हैं। अब उनका कहना है कि अगर दृश्य नहीं हटाए जाएंगे तो डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा। फिल्म पर बैन लगाने के लिए संत और पुजारी कोर्ट तक जाएंगे और इसके लिए वकील से बात हो चुकी है।

फिल्म को मिला एडल्ट सर्टिफिकेट

अक्षय कुमार की फिल्म को सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजा गया था। 11 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म की जब समीक्षा की गई, तो कई बड़े बदलाव करने का सुझाव मेकर्स को दिया गया। फिल्म से लगभग 20 सीन काटने को कहा गया था और इसके बाद इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News