एक – दूसरे की आँखों में डूबे रणबीर और आलिया , ब्रह्मास्त्र की तस्वीरें हुई लीक

मुंबई , डेस्क रिपोर्ट। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों एक साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं । फिलहाल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही चर्चा में है । दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं । दोनों को एक साथ फिल्म में  देखने फैंस  का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है । आज ब्रह्मास्त्र के सेट से  रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही है।  जिसमें दोनों एक दूसरे को प्यार से देखते नजर आ रहे हैं , बीच में उनके बीच गेट का दीवार है। बड़े से गेट के  एक तरफ आलिया भट्ट हैं और दूसरी तरफ रणबीर कपूर खड़े हैं और दोनों एक दूसरे को बस देख रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं। बता दे कि “ब्रह्मास्त्र (Brahmastra )”पहली ऐसी फिल्म है , जिसमें रणवीर और आलिया एक साथ नजर आएंगे,  दोनों की ऑफ स्क्रीन जोड़ी भी काफी चर्चा में रहती है।

यह भी पढ़े … फिर से दिखाएंगे टाइगर श्रॉफ हीरोपंती , फिल्म “हीरोपंती 2 ” इस ईद होगा रिलीज

निर्देशक अयान मुखर्जी कि इस फिल्म में रणबीर कपूर “शिवा ” का किरदार निभाते नजर आएंगे , तो वही आलिया भट्ट “ईशा” का किरदार निभाएंगी । “ब्रह्मास्त्र ” एक सुपर हीरो फिल्म है , जिसमें अमिताभ बच्चन , मोनी रॉय , नागार्जुन अक्किनेनी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे। उनकी तस्वीर को देखकर फैंस  देखकर काफी ज्यादा एक्साइटमेंट हो गए हैं,  उन्हें जल्द ही उनके नए फिल्म का इंतजार है।  बता दे कि बहुत जल्द आलिया भट्ट कि फिल्म “गंगूबाई  कठियावाड़ी ” रिलीज होने वाला है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"