Mardaani 3: इन दिनों एक के बाद एक हिट फिल्मों की फ्रेंचाइजी बनाई जा रही है और इनपर दर्शक जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं। साल 2014 में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मर्दानी’ में देखा गया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस का कैरेक्टर दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इसके बाद इस फिल्म का सीक्वल ‘मर्दानी 2’ लाया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं अब ‘मर्दानी 3’ को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इसी बीच खुद रानी ने इसके बारे में जानकारी दी है।
एक्ट्रेस ने दी अपडेट
अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए रानी मुखर्जी ने ये बताया है कि महिला प्रधान कहानियों को आगे बढ़ाना कठिन होता है लेकिन ये फिल्म दर्शकों के प्यार से आगे बढ़ रही है। ‘मर्दानी 3’ की बात करें तो मैं खुद वापस आना चाहती हूं। किसी भी फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन कहानी को जरूरत होती है। हम एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं। जैसे ही स्क्रिप्ट मिल जाएगी हम इसपर काम शुरू कर देंगे।
मर्दानी की स्टार कास्ट
फिल्म ‘मर्दानी’ के दोनों हिस्सों में रानी मुखर्जी को मुख्य किरदार में देखा गया है। फिल्म के पहले हिस्से में जहां एक्ट्रेस के साथ जिशु सेनगुप्ता, ताहिर राज भसीन, सानंद वर्मा और अवनीत कौर को देखा गया था। वहीं दूसरे हिस्से में जीशु के साथ कोमल छाबड़िया और सनी हिंदुजा दिखाई दिए थे। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में दिखाई दी थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।