सलमान खान: सिकंदर की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब, क्या 16 साल बाद एक बार फिर हो जाएंगे भाईजान फ्लॉप?

सलमान खान की फिल्म सिकंदर 4 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर! 3 अप्रैल 2025 तक सिर्फ 74.5 करोड़ की कमाई, विक्की कौशल की छावा से हारी। क्या 16 साल बाद सलमान की फिल्म फ्लॉप होगी? जानें पूरी डिटेल्स।

सलमान खान की सिकंदर का 4 दिनों से बुरा हाल है। उम्मीद थी कि यह 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनेगी, लेकिन चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाती नज़र आ रही है। 3 अप्रैल 2025 तक यह मात्र 74.5 करोड़ की कमाई कर पाई है, जिससे यह छावा से भी पीछे रह गई है।

30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म से सलमान के फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन ऑनलाइन लीक और व्यूअर्स रिव्यूज़ ने इसकी कमर ही तोड़ दी है। विकी कौशल की छावा ने पहले दिन 31 करोड़ कमाए थे, जबकि भाईजान की सिकंदर इस रेस में पीछे रह गई। रश्मिका मंदाना के साथ सलमान की यह फिल्म 16 साल बाद उनकी पहली फ्लॉप फिल्म बन सकती है। फिल्म का प्रदर्शन देखते हुए फैंस भी काफी नाराज और नाखुश नज़र आ रहे हैं। यहां तक कि क्रिटिक्स ने इस फिल्म को मात्र 2 स्टार ही दिए हैं।

MP

लीक और रिव्यूज़ ने बिगाड़ा खेल

बताया जा रहा है कि फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई थी, जिसकी वजह से इसकी कमाई पर असर पड़ा। रिलीज़ के कुछ घंटे बाद ही इस फिल्म का HD प्रिंट कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखने को मिला। ऊपर से क्रिटिक्स ने इस फिल्म को ठंडा रिस्पांस दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया ने इसे 2 स्टार देते हुए कहा कि स्टोरी और नेगेटिव रोल में बिल्कुल भी दम नहीं है। इंडिया टुडे ने भी इसे डल बताया है।

सलमान खान को उम्मीद थी कि भाईजान का पावर इस फिल्म को बचा लेगा, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। छावा ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की ओपनिंग की, जिसके सामने सिकंदर कहीं भी टिकती नज़र नहीं आई।

क्या भाईजान होंगे 16 साल बाद फ्लॉप?

सलमान खान की आखिरी फ्लॉप फिल्म 2008 में आई थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि 16 साल बाद सिकंदर उनकी सफलता की स्ट्रीक को तोड़ देगी। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, श्रेयस तलपड़े और काजल अग्रवाल जैसे स्टार्स हैं, लेकिन कमजोर स्टोरी के कारण यह फिल्म बर्बाद होती नज़र आ रही है।

क्रिटिक्स ने सलमान की तारीफ ज़रूर की, लेकिन फिल्म की स्टोरी में दम नहीं होने की बात भी कह दी। बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर की रिकवरी लगभग नामुमकिन लग रही है। अब फैंस सलमान की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद है कि वह फिर से धमाल मचाएंगे और अपने फैंस के दिलों पर एक बार फिर अपना जादू बिखेरेंगे।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News