‘सैम बहादुर’ का नया गाना ‘रब का बंदा’ रिलीज, रगों में देशभक्ति का जोश भर देंगे गाने के बोल

Diksha Bhanupriy
Published on -

Rab Ka Banda : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल लगातार अपनी आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ सानिया मल्होत्रा और फातिमा सना शेख जैसी एक्ट्रेस को भी देखा जाने वाला है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैंस के बीच काफी बज देखने को मिल रहा है और सभी इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने का काम कर दिया है और हाल ही में फिल्म का एक गाना रिलीज किया गया है। इस गाने को देखने के बाद हर किसी के अंदर देशभक्ति का जोश बढ़ जाएगा। इसके पहले फिल्म का गाना ‘बढ़ते चलो’ रिलीज किया जा चुका है और अब दूसरा ट्रैक ‘रब का बंदा’ रिलीज हो गया है।

दमदार है बंदा सॉन्ग

‘सैम बहादुर’ का रिलीज किया गया गाना काफी शानदार है। विक्की कौशल इसमें अपने किरदार में जबरदस्त दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सैम मानेकशॉ की लाइफ की झलक दिखाई गई है। यह बताया गया है कि वह किस तरह से अपनी ताकत, साहस और दृढ़ संकल्प से देश के लिए लड़ाई लड़ते हैं। गाना शेयर करते हुए विक्की ने लिखा और ‘ए फोर्स ऑफ स्ट्रेंथ, एक महान सैनिक। रब का बंदा है, सबका बंदा है गाना रिलीज हो चुका है। फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में।’ बता दें कि जो गाना रिलीज किया गया है उसे शंकर महादेवन ने अपनी शानदार आवाज दी है और गीत के बोल गुलजार ने लिखे हैं। इसे संगीत शंकर-एहसा-लॉय की तिकड़ी ने दिया है। गाना सुनने के बाद फैंस इसे काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं।

 

फिल्म के किरदार

बता दें कि ‘सैम बहादुर’ को भारत के पहले फील्ड मार्शल और पराक्रमी सैनिक सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर बनाया जा रहा है। विक्की कौशल को सैम का किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है और कहानी में मिलिट्री लीजेंड की लाइफ और वीरता दिखाई जाने वाली है। फातिमा सना शेख इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। सैम की पत्नी सीलू का किरदार सानिया मल्होत्रा निभाएंगी। इसे 1 दिसंबर को थिएटर में रिलीज किया जाने वाला है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News