Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ आज अपनी शादी को 14वीं सालगिरह मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें अपने पति के साथ कई सारी रोमांटिक और प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जा रहा है। उन्होंने एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया है और अपने हसबैंड को इस खास दिन की बधाई दी है।
शिल्पा ने राज को किया विश
22 नवंबर को शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की वेडिंग एनिवर्सरी है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने पति पर जमकर प्यार लुटाया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी तस्वीरों की स्लाइड्स से बना एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने तेरे बिना जिया जाए ना सॉन्ग एड किया है। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा “14 साल, तुम्हें ढेर सारा प्यार। मेरी कुकी, तुम मेरा हैप्पी प्लेस हो।”
View this post on Instagram
राज ने भी किया विश
राज कुंद्रा ने भी अपनी पत्नी को खास अंदाज में वेडिंग एनिवर्सरी विश की है। उन्होंने शिल्पा के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा “14 साल एंड यू जस्ट लुकिंग लाइक ए वाऊ। 14 वीं सालगिरह मुबारक हो शिल्पा शेट्टी।”
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की खूबसूरत वीडियो सामने आने के बाद फैंस इन पर जमकर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं। कमेंट सेक्शन में बधाइयों का सिलसिला शुरू हो चुका है और बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम जनता हर कोई इन्हे विश करता दिखाई दे रहा है। बता दें कि राज कुंद्रा कुछ समय पहले अश्लील वीडियोग्राफी मामले में फंस गए थे जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि, के बाद में सब कुछ ठीक हो गया और वह बाहर आ गए लेकिन काफी समय तक उन्हें मास्क में देखा गया। कुछ दिनों पहले जब उन्होंने अपनी इस जेल जर्नी पर बनी फिल्म UT69 रिलीज की हमें अपने चेहरे से मास्क हटाते हुए देखा गया। वो मास्क इसलिए लगा रहे थे क्योंकि वो अपनी कहानी सभी को बताना चाहते थे।
2009 में की थी शादी
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा एक दूसरे से 22 नवंबर 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे। इन्हें एक साथ 14 साल हो गए हैं और इनके दो प्यारे से बच्चे भी हैं। बेटे का नाम वियान तो बेटी का नाम समिशा कुंद्रा है। इन्हें अक्सर एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताते देखा जाता है।