Sidharth Malhotra: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस कपल ने अपने रिलेशनशिप का ऑफिशियल अनाउंसमेंट भले ही ना किया हो लेकिन फिर भी यह फैंस का फेवरेट है। काफी समय से यह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन कभी भी इन्हें खुल कर बात करते हुए नहीं देखा गया। इन दिनों हर जगह दोनों की शादी की चर्चा हो रही है और कहा जा रहा है कि 6 फरवरी को कपल सात फेरों के बंधन में बंध जाएगा।
इन्हीं बातों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने धमाल मचा दिया है। पोस्ट को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है और उन्हें यही लग रहा है कि सिद्धार्थ कियारा के साथ अपनी शादी का अनाउंसमेंट करने वाले हैं। एक्टर की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और हर जगह इसकी चर्चा की जा रही है।
Sidharth Malhotra ने डाली पोस्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी कोई ना कोई पोस्ट सामने आती रहती है। अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा हुआ है कि वह कोई बड़ा अनाउंसमेंट करने वाले हैं। अब एक्टर क्या अनाउंसमेंट करने वाले हैं इस बारे में जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। सभी का ध्यान इसी तरफ जा रहा है कि सिद्धार्थ शायद कियारा के साथ अपनी वेडिंग डेट अनाउंस करेंगे। कुछ लोगों का कहना है कि वह हाल ही में किसी ब्रांड के साथ जुड़े हैं और शायद उसी के बारे में अनाउंसमेंट करने वाले हैं। चर्चाओं का दौर तो जारी है लेकिन यह अनाउंसमेंट किस बारे में होगा यह तो कल ही सामने आ पाएगा।
View this post on Instagram
लंबे समय से रिश्ते में है कपल
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मुलाकात फिल्म शेरशाह के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ ने एक भारतीय सैनिक की भूमिका निभाई थी और कियारा आडवाणी उनकी गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। सेट पर हुई दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई और यह उसी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दोनों ने कभी अपना रिश्ता ऑफिशियल नहीं किया लेकिन इनडायरेक्टली तौर पर हमेशा एक दूसरे पर प्यार जताते हुए दिखाई दिए। फैंस को बेसब्री से कपल की शादी का इंतजार है।