भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में मूवी के रिलीज होने का सिलसिला लगातार जारी ही रहता है। आए दिन कोई ना कोई फिल्म थिएटर में लगी ही रहती है। इसी बीच दर्शकों का मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी 2 (Kesari 2) का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अक्षय कुमार वकील का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि केसरी की सफलता के बाद फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच मार्क्स ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया है।
केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी पर बेस्ड है, जो कि देशभक्ति फिल्म है। जिसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। इस साल बहुत सारी फिल्में रिलीज होने वाली है। ऐसे में यह मूवी कितनी दमदार होगी यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।

देखें टीजर
टीजर की शुरुआत पंजाब में स्थित जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल को हुए हत्याकांड से होती है। जिसमें अंग्रेजों ने 30 सेकंड तक लोगों पर लगातार फायरिंग की। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी मारे गए थे। इसके बाद अक्षय कुमार गोल्डन टेंपल में माथा देखते हैं, जिसमें वह वकील के यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। टीजर जारी होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर किसी का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में ब्रिटिश साम्राज्य से टक्कर लेने की हिम्मत दिखाई गई है। टीजर में एक डायलॉग बोला जाता है, “यह मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो।
View this post on Instagram
अप्रैल में होगी रिलीज
बता दें कि भारत के इतिहास का वह दिन कभी भी बुलाया नहीं जा सकता। इस हत्याकांड के बाद सभी भारतीयों में आक्रोश था। केसरी 2 में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन और अनन्य पांडे मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो कि 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज होने वाली है। इसके पहले पार्ट के गाने आज भी फैंस की प्ले लिस्ट में बने हुए हैं। अब देखना यह है कि फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिल पाता है।
View this post on Instagram