Indore: इंदौर का मशहूर रणजीत हनुमान मंदिर एक बार फिर राम नवमी के पावन पर्व की तैयारियों में जुट चुका है। बताया जा रहा है कि राम नवमी के पावन अवसर पर इस बार मंदिर को शीश महल की तरह सजाया जाएगा, जहाँ भगवान राम और हनुमान जी के दर्शन प्राप्त होंगे। इतना ही नहीं बुधवार को मथुरा बृंदावन से एक विशेष टीम आ रही है जो इस ख़ूबसूरत शीश महल को तैयार करेगी।
आपको बता दें हर साल रामनवमी की अवसर पर मंदिर को बिलकुल दुल्हन की तरह सजाया जाता है, हर साल मंदिर को रंग बिरंगी झूमर, रंग बिरंगे फूलों, जगमगाती लाइटों, और दीयों के साथ सजाया जाता है। इस पावन अवसर पर भक्तों के लिए विशेष भंडारी और भजन कीर्तन का भी आयोजन होता है। अब इस बार मंदिर को शीश महल की तरह सजाया जाने वाला है जिसको लेकर भक्त काफ़ी उत्साहित हैं।

मथुरा बृंदावन से आएगी 10 कलाकारों की टीम
रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बार बंगाली कलाकारों की टीम मंदिर ओ एक भव्य महल के रूप में सजाने के लिए आने वाली है। यह शीश महल भगवान श्री राम की अयोध्या के राजमहल की तरह दिखेगा। शीश महल की सजावट बहूत ही बारीकी से की जाएगी, सजावट के दौरान शीशे के झरोखे, झूमर, डिज़ाइनर पर्दे, कई तरह की सजावटी चीज़ों का इस्तेमाल किया जाएगा।
कैसे तैयार किया जाएगा शीश महल?
शीश महल सुनकर ही भक्तों के मन में उत्साह के साथ साथ कई सवाल भी तैर रहे हैं, भक्तों के मन में सवाल है कि आख़िर रणजीत हनुमान मंदिर कोशिश महल की तरह कैसे बदला जाएगा? चलिए हम आपको बताते हैं, सबसे पहले 7000 रनिंग फीट लकड़ी का उपयोग करके शीश महल की संरचना तैयार की जाएगी। 600-700 मीटर कपड़े ये महल के पर्दे, दीवारों और छत को सजाया जाएगा। कांच के कटपीस और डिज़ाइनर आर्टिकल्स की मदद से ही मंदिर को महल का एक रूप दिया जाएगा। बंगाली कलाकारों की विशेष कलाकृति से महल की दीवारों पर रामायण के अलग अलग दृश्य उकेरे जाएंगे।
रामनवमी के लिए क्या-क्या इंतज़ाम किए गए हैं?
रणजीत हनुमान मंदिर मेरे राम नवमी के भाव आयोजन को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां हो रही है साथ ही साथ कुछ तैयारियां पूरी हो चुकी है। रविवार को एक बैठक हुई थी जिसमें भक्त मंडल के सभी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। चलिए हम आपको बताते हैं कि किस किस तरह के इंतज़ाम किए गए हैं जिसमें कि भारी संख्या में आए भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और भी आसानी से ही भगवान के दर्शन प्राप्त कर सके। लाइन व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, पानी, कूलर और शरबत की व्यवस्थाएं की गई है, भक्तों के अच्छे से दर्शन हो सके इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।