मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। 27 मार्च यानी कल KGF Chapter 2 का ट्रेलर लॉन्च होने वाला है। जिसके लॉन्च होने से पहले ही फैंस में उत्सुकता देखी जा रही है। KGF लवर्स बहुत ज्यादा खुश है और काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिलहाल KGF 2 की बाढ़ आ चुकी है। आखिरकार केजीएफ चैप्टर 2 और रॉकी भाई (यश ) की दमदार एक्टिंग दर्शकों को फिर से देखने को मिलेगी। 27 मार्च को बेंगलुरु में ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। जिसके लिए फिल्म की टीम के साथ दर्शक और मीडिया भी तैयार हो चुकी है। लॉन्चिंग इवेंट के दौरान यश, रवीना टंडन और संजय दत्त के साथ फिल्म की पूरी टीम शामिल होगी।
𝟮 𝗗𝗮𝘆𝘀 𝗧𝗼 𝗚𝗼 💥#KGFChapter2 Trailer on March 27th at 6:40 pm.
Stay Tuned: https://t.co/QxtFZcv8dy@Thenameisyash @prashanth_neel @VKiragandur@hombalefilms @HombaleGroup @duttsanjay@TandonRaveena @SrinidhiShetty7#KGF2TrailerOnMar27 pic.twitter.com/gxHtkHzTsm
— Hombale Films (@hombalefilms) March 25, 2022
यह भी पढ़े… मोदी सरकार की बड़ी घोषणा! गरीबों के लिए योजना का हुआ विस्तार, सितम्बर तक मिलेगा लाभ
सूत्रों की माने तो लॉन्च के दौरान कुछ अलग भी देखने को मिल सकता है। बता दें कि केजीएफ का दूसरा भाग करें 3 साल 6 महीने के बाद रिलीज होने वाला है। पहली बार किसी फिल्म के ट्रेलर को इतने शानदार तरीके से लॉन्च किया जाएगा। 14 अप्रैल, 2022 को KGF 2 बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाला है। सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश में करीब 200 फैंस ट्रेलर को सेलिब्रेट करने के लिए बाइक रैली निकालने वाले हैं। बता दे कि कल IPL 2022 शुरू होने वाला है। ट्रेलर के लॉन्चिंग ईवेंट को करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। इस दौरान डॉक्टर शिवाराजकुमार ईवेंट को यादगार बनाने के लिए मौजूद होंगे। केजीएफ चैप्टर 2 कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज की जाएगी।
Indian film industry to witness the biggest coup when @karanjohar takes over as the host at the much awaited trailer launch event of #KGFChapter2.
Will Rocky Bhai get his duniya?#KGF2TrailerOnMar27 @TheNameIsYash @prashanth_neel @VKiragandur @hombalefilms pic.twitter.com/Q60e2pPAE6
— K.G.F (@KGFTheFilm) March 25, 2022
Extremely honoured and excited to be a part of chapter 2 of the phenomena we know as #KGF!! See you all there!#KGFChapter2 #KGF2TrailerOnMar27 @Thenameisyash @prashanth_neel@VKiragandur @hombalefilms @HombaleGroup@excelmovies @AAFilmsIndia @FarOutAkhtar @ritesh_sid pic.twitter.com/lbuTjcM0Gc
— Karan Johar (@karanjohar) March 25, 2022