Bigg Boss 16: बिग बॉस का 16वां सीजन अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है। शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, सुंबल तौकीर खान इस गेम में बने हुए हैं और ट्रॉफी पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं। रोज घर में नए-नए टास्क हो रहे हैं जो नॉमिनेशन और टिकट टू फिनाले से रिलेटेड है। इसी बीच हम आपको बिग बॉस के कुछ चर्चित कंटेस्टेंट के बचपन से रूबरू करवाते हुए उनकी कुछ क्यूट और शरारती तस्वीरें दिखाते हैं।
Bigg Boss 16 के सितारों की तस्वीरें
सेलिब्रिटी बन चुके यह सितारे बचपन में जितने क्यूट और शरारती नजर आते थे तस्वीरें देखकर इन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल है। तस्वीर में नजर आ रहा यह बच्चा बिग बॉस का सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट है। शुरुआत से ही इसने अपना पक्ष खुलकर सामने रखा है और दोस्तों के लिए हमेशा खड़े हो कर इसने सभी का दिल जीता है। बचपन से ही नाचने गाने और एक्टिंग का शौक रखने वाला ये कंटेस्टेंट फिलहाल बिग बॉस के फिनाले में अपनी जगह बनाए हुए है।
ये तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि सबसे चर्चित कंटेस्टेंट शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) की है। शो की शुरुआत से ही वह अपने फैसले पर डटे रहे हैं और हर सिचुएशन का उन्होंने खुलकर सामना किया है। गरीबी में बचपन बिताने वाला यह लड़का आज लाखों दिलों पर राज करता है।
फोटो में नजर आ रही ये खूबसूरत सी लड़की कोई और नहीं बल्कि वह है जिसने अपनी सुंदरता से सभी को घायल कर दिया था। शुरुआत में लव एंगल में फंसी इस कंटेस्टेंट को देखकर ऐसा लग रहा था कि शायद उनका सफर शो में जल्द ही खत्म हो जाएगा। लेकिन यह फिनाले के बहुत करीब आने तक शो में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई। हालांकि, अब यह घर से बाहर आ गई है।
यह क्यूट सी बच्ची कोई और नहीं बल्कि डिंपल क्वीन सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) हैं। शो की शुरूआत में गौतम के साथ इनके रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा हुई थी। इनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बातें शो में की गई लेकिन इन्होंने हमेशा खुद के लिए स्टैंड लिया, अपना पक्ष सभी के सामने रखा। बाहर आने के बाद इनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगने की जानकारी भी सामने आ रही है।
यह क्यूट सी स्माइल वाली फोटो बिग बॉस की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट की है। घर में आने के बाद सबसे पहले कैप्टंसी का दारोमदार बिग बॉस ने इन्हें ही सौंपा था। कई सारे उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद इन्होंने हाल ही में अपने दम पर टिकट टू फिनाले हासिल किया है।
ये और कोई नहीं बल्कि एक आर्मी ऑफिसर की बेटी और लोगों की फेवरेट छोटी सरदारनी निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) हैं। शुरुआत से ही इन्हें बिग बॉस के घर से जुड़ी हर चीज में बराबरी और इंटरेस्ट के साथ भाग लेते हुए देखा गया। ये पहली कंटेस्टेंट है जो फिनाले में पहुंची हैं।
View this post on Instagram
यह बिग बॉस की उस कंटेस्टेंट की फोटो है जिसने शुरुआत से अब तक घरवालों की नाक में दम कर के रखा हुआ है। कभी किसी की बात ना सुनकर इस कंटेस्टेंट ने हमेशा वही किया है जो इसके दिल ने कहा है। बचपन की तस्वीर में भी इनकी क्यूटनेस के साथ शरारत अलग ही झलक रही है।
यह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि अपने डायलॉग मार मार के मोर बना दूंगी और छीछालेदर जैसे शब्दों से फेमस हुई मेरठ की अर्चना गौतम (Archana Gautam) हैं। बिग बॉस के घर में ये हमेशा ही कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी रही हैं। शिव ठाकरे के साथ हाथापाई करने के बाद इन्हें घर से बाहर भेज दिया गया था लेकिन यह वापस लौटी और अब फिनाले की रेस में दौड़ लगाती दिखाई दे रही हैं। अर्चना का सपना आगे जाकर पॉलिटिशियन बनने का है जिसके लिए वह बहुत मेहनत करना चाहती हैं।